Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu-Kashmir News: आतंकी का साथ देने वाले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी का मकान जब्त

    अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए एक्शन मोड में आ चुकी है। अनंतनाग में पुलिस ने आतंकियों का सहयोग करने वाले रियाज अहमद भट्ट के मकान को कुर्क कर लिया है। अनंतनाग पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी है। पुलिस ने ये कार्रवाई लोहार सेंजी गडोले इलाके में की है।

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Thu, 13 Jun 2024 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    आतंकियों का साथ देने वाले आरोपी के मकान के पुलिस ने कुर्क किया (फाइल फोटो)

    पीटीआई जम्मू। जम्मू- कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादी के सहयोगी के घर को कुर्क किया है। अनंतनाग पुलिस ने लोहार सेंजी गडोले इलाके में आतंकवादी सहयोगी रियाज अहमद भट का दो मंजिला आवासीय घर को कब्जे में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत संभागीय आयुक्त कश्मीर के आदेश पर ये कुर्की की गई। अनंतनाग पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बताया। यह मामला 2023 से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

    बीते दिनों तीन आतंकी हमलों से दहला था जम्मू-कश्मीर

    जम्मू- कश्मीर में बीते दिनों हुए तीन आतंकी हमले हुए। रियासी जिले में शिवखोड़ी से कटड़ा जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी। जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

    दूसरा हमला कठुआ के हीरानगर के एक गांव में हुआ था। जिसमे सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था और जवान शहीद हो गया था। तीसरा आतंकी हमला डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में सेना के शिविर पर हुआ जिसमे छह जवान जख्मी हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- Doda Terror Attacks: ज्यादा से ज्यादा जवानों को बनाना था टारगेट... डोडा में बड़ा जानी नुकसान करने की फिराक में थे आतंकी

    पुलिस ने आतंकियों का जारी किया था स्केच

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर आतंकियों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा कि जिला डोडा में भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में घूम रहे इन चार आतंकवादियों स्केच जारी किए हैं। जो आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में शामिल हैं।

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: ताबड़तोड़ आतंकी हमलों के बाद पुलिस सक्रिय, किरायेदारों को लेकर पुलिस ने मकान मालिकों को दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी