जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर आखिरी वार! दहशतगर्दों के खात्मे के लिए पुलिस को मिलेंगे अत्याधुनिक उपकरण
Jammu Kashmir Police जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और मजबूत बनाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण मिलेंगे। विशेष बम निरोधक वाहन नाइट विजन डिवाइस लाइटिंग सिस्टम और कार्डन लाइट से पुलिस की क्षमता बढ़ेगी। 40 बुलेट प्रूफ वाहन (Bullet Proof Vehicles) भी खरीदे जाएंगे। जम्मू-कश्मीर पुलिस को स्टील बुलेट रोधी बुलेटप्रूफ हेल्मेट और पटके भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

नवीन नवाज, जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) विश्व के चुनिंदा पुलिस संगठनों में एक है जो कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने से लेकर पड़ोसी देश के छद्म युद्ध के विरुद्ध अग्रिम मोर्चे पर लड़ रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को और सशक्त बनाने के लिए जल्द अत्याधुनिक विशेष बम निरोधक वाहन मिलेंगे।
अत्याधुनिक नाइट विजन डिवाइस, लाइटिंग सिस्टम और कार्डन लाइट खरीदी जा रही हैं। यह सारा साजो सामान पुलिस के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया व उसकी आपरेशनल क्षमता में सुधार के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि गृहमंत्रालय ने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए यथा संभव उपाय करने और संबंधित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है।
दो बम निरोधक वाहन खरीदा जाएगा
उपराज्यपाल ने गत दिनों प्रदेश के सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेते पुलिस के आधुनिकीकरण के संदर्भ में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस संगठन दो विशेष बम निरोधक वाहन खरीदने जा रहा है। इनमें एक जम्मू में और एक घाटी में तैनात रहेगा।
यह अत्याधुनिक वाहन किसी भी परिस्थिति में विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय बनाने में बम निरोधक दस्ते की क्षमता को बेहतर बनाएगा। इसमें अत्याधुनिक सेंसर, कैमरे, जैमर की सुविधा होगी। यह विस्फोटरोधी भी होगा।
40 बुलेट प्रुफ वाहन भी खरीदे जाएंगे
प्रदेश में किसी भी उबड़-खाबड़, रेतीले,पहाड़ी और भीड़ भरे रास्तों में चलने में समर्थ 40 बुलेट प्रूफ हल्के मोटर वाहन खरीदे जा रहे हैं। यह बुलेट प्रूफ वाहन प्रत्येक पुलिस स्टेशन, डीएसपी रैंक के अधिकारियों के लिए खरीदे जा रहे बुलेट प्रूफ वाहनों के अतिरिक्त हैं। इनके लिए निविदाएं जारी की हैं।
जिन 40 नए बुलेट प्रूफ वाहनों को खरीदा जा रहा है, वे सामरिक और अर्ध-सामरिक दोनों उच्च जोखिम वाले अभियानों के दौरान कर्मियों की गतिशीलता को बढ़ाने और उनक सुरक्षा को सुनिचित बनाने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए हैं। इससे पुलिस विभिन्न इलाकों में ऑपरेशनल गतिविधियों को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएगी।
पुलिस को नाइट विजन डिवाइस भी उपलब्ध कराए जाएंगे
पुलिस को अत्याधुनिक दूरबीन और नाइट विजन डिवाइस उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह नाइट विजन डिवाइस रात व कम रोशनी की स्थिति में निगरानी करने विशेषकर रात को आतंकरोधी अभियानों में उनकी क्षमता में सुधार लाएंगे।
यह भी पढ़ें- बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी दबोचा, टारगेट किलिंग की वारदात को किया नाकाम; भारी मात्रा में हथियार बरामद
आतंक के खात्मे के लिए खरीदे जाएंगे ये उपकरण
दूरदराज इलाकों में रात को अभियानों में विशेषकर घेराबंदी और मुठभेड़ की स्थिति में दृश्यता में सुधार के लिए अत्याधुनिक लाइटिंग सिस्टम व कार्डन लाइट खरीदी जा रही हैं। स्टील बुलेट रोधी, बुलेटप्रूफ हेल्मेट और पटके खरीदे जा रहे हैं।
2767 बुलेट-रोधी हेलमेट के साथ अन्य सुरक्षात्मक उपकरण जिनमें जैकेट शामिल हैं खरीदी जा रही हैं। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि कुछ वर्षों में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाया है। उनके पास दुनिया के विभिन्न मुल्कों की सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे अत्याधुनिक हथियार और तकनीक है।
उनसे निपटने के लिए पुलिस को अपने साजो सामान को बेहतर बनाने की जरूरत है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आतंक के खात्मा की बात करें या कानून व्यवस्था बनाने तो जम्मू-कश्मीर पुलिस हमेशा आगे रहती है। हजारों जवानों और अधिकारियों ने अपनी कुर्बानी भी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।