जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी आपका घर, 9 लाख रुपये तक सालाना कमाने वालों की मौज; ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
Jammu Kashmir PM Awas Yojana जम्मू-कश्मीर में सरकार गरीबों के लिए घर बनाने जा रही है। 15 मार्च से शुरू होने वाले सर्वे में 3 से 9 लाख रुपये सालाना कमाने वाले परिवारों को शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)- 2.0 के तहत इन परिवारों को घर बनाने का मौका मिलेगा। आइए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर में रहने वाले गरीब लोगों का घर बनाने का सपना साकार (PM Awas Yojana in Jammu Kashmir) होने जा रहा है। सरकार ऐसे लोगों की सूची तैयार करने जा रही है जिनके पास जमीन तो है लेकिन गरीबी के कारण घर नहीं बना पा रहे। आवास एवं शहरी विकास विभाग 15 मार्च से इसके लिए सर्वे शुरू करने जा रहा है।
3 से 9 लाख रुपये वार्षिक आमदनी वाले ऐसे परिवारों को सूचीबद्ध कर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)- 2.0 के तहत घर बनाने का मौका दिया जाएगा।
विभाग मार्च महीने में इस सर्वे को पूरा करेगा जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। इतना ही नहीं लोग ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे। जांच-पड़ताल के बाद योग्य आवेदक को योजना का लाभ मिल पाएगा।
पीएम योजना के तहत मिलेगा पक्का मकान
प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 योजना का उद्देश्य सभी के लिए आवास के दृष्टिकोण के साथ देश भर के सभी पात्र शहरी परिवारों को हर मौसम के अनुकूल पक्के घर उपलब्ध कराना है।
आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय शहरी क्षेत्रों में पात्र परिवारों को बीएलसी, एएचपी,आईएसएस कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना को लागू करता है।
पिछले वर्ष करीब 350 लाख रुपये की राशि जारी की गई थी। सरकार ने जम्मू शहर के सुंजवां क्षेत्र में इस योजना के तहत 336 फ्लैट्स भी बनाए थे जिन्हें पिछले वर्ष आवंटित किया गया।
यह है कार्यक्रम
1. लाभार्थी के नेतृत्व में निर्माण (बीएलसी): योजना का बीएलसी कार्यक्षेत्र 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित व्यक्तिगत पात्र परिवारों को 2.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, ताकि वे अपनी उपलब्ध भूमि पर 45 वर्गमीटर तक के नए पक्के घर (एक हर मौसम के अनुकूल आवास इकाई) का निर्माण कर सकें।
2. भागीदारी में किफायती आवास (एएचपी): भागीदारी में किफायती आवास (एएचपी) कार्यक्षेत्र ईडब्ल्यूएस लाभार्थियों को पक्का घर खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
इस वर्टिकल के अंतर्गत 30-45 वर्गमीटर कार्पेट एरिया वाले किफायती मकानों का निर्माण सार्वजनिक/निजी एजेंसियों द्वारा किया जाएगा तथा उन्हें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को आवंटन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
एएचपी परियोजनाओं में ईडब्ल्यूएस लाभार्थी को संपत्ति के खरीद मूल्य पर केंद्रीय और राज्य एजेंसियों द्वारा ईडब्ल्यूएस (वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक) फ्लैट के लिए 2.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
3. ब्याज सब्सिडी योजना (आईएसएस): पीएमएवाई-यू 2.0 की ब्याज सब्सिडी योजना (आईएसएस) के तहत, ईडब्ल्यूएस/एलआईजी और एमआईजी के पात्र लाभार्थियों को घरों की खरीद/पुनर्खरीद/निर्माण के लिए 01.09.2024 या उसके बाद स्वीकृत और वितरित किए गए गृह ऋण पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
योजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस/एलआईजी/एमआईजी लाभार्थी के रूप में पहचान के लिए व्यक्तिगत ऋण आवेदक को आय का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
क्या है पीएमएवाई-यू 2.0
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (पीएमएवाई-यू 2.0) का उद्देश्य पात्र परिवारों, लाभार्थियों को शहरी क्षेत्रों में किफायती मकानों के निर्माण, खरीद या किराये पर लेने के लिए केंद्रीय सहायता प्रदान करना है।
लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड
शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ईडब्ल्यूएस/एलआईजी/एमआईजी वर्ग के परिवार, जिनके पास अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर कोई पक्का मकान नहीं है, वे पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत मकान खरीदने/निर्माण करने या किराये पर लेने के लिए पात्र हैं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में सस्ते घर का टूट गया सपना, अब 1 लाख 80 हजार परिवारों को नहीं मिलेंगे फ्लैट; सरकार ने रद्द कर दी योजना
यह रहेगी व्यवस्था
ईडब्ल्यूएस परिवारों को 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के रूप में परिभाषित किया गया है। एलआईजी परिवारों को 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के रूप में परिभाषित किया गया है। एमआईजी परिवारों को 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के रूप में परिभाषित किया गया है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
-योजना के तहत निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले लाभार्थी पीएमएवाई-यू 2.0 के एकीकृत वेब पोर्टल, सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से या वे जिस संबंधित शहरी स्थानीय निकाय/नगर पालिका में रह रहे हैं, वहां जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
दस्तावेज चाहिए
लाभार्थी को अपने आधार कार्ड की प्रति, बैंक खाते का विवरण, निर्धारित प्रारूप के अनुसार पात्रता मानदंड को पूरा करने का वचन, बीएलसी के मामले में भूमि स्वामित्व दस्तावेज।
क्या कहते हैं अधिकारी
फिलहाल 15 मार्च से 1 अप्रैल तक सर्वे करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत ऐसे लोगों का डाटा तैयार किया जाएगा जिनके पास अपना घर नहीं है। उचित सत्यापन प्रक्रिया के बाद उनकी आय और अन्य निर्धारित मानदंडों के आधार पर मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा। लाभार्थी शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
-मनदीप कौर, आयुक्त सचिव, आवास एवं शहरी विकास विभाग
इस योजना का लाभ लेने वालों के पास अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का मकान नहीं होना चाहिए। सूची बनने के बाद पड़ताल के बाद सही लाभार्थी चुने जाएंगे। कुछ महीनों में ही सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। फिलहाल सर्वे शुरू होने जा रहा है जिसमें एक फार्म भरा जाएगा जिसमें भिन्न जानकारियां उपलब्ध करवानी होंगी।
-आशीष गुप्ता, मिशन निदेशक, पीएमएवाई
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हरियाणा में 1 लाख 80 हजार लोगों को मिलेगा अपना घर, नायब सरकार जल्द देगी 50 और 100 गज के प्लॉट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।