Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में BJP से गठबंधन करेगी NC? सीएम उमर अब्दुल्ला ने दिया जवाब, मनमोहन सिंह को याद कर हुए भावुक

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र आज (3 मार्च) से शुरू हुआ है। उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले आर्टिकल 370 (Article 370) और विशेष राज्य के दर्जे की बहाली को लेकर बयान दिया। उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन की अटकलों को भी खारिज किया। सीएम उमर अब्दुल्ला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करके भावुक हो गए।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 03 Mar 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बोलते सीएम उमर अब्दुल्ला

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश विधानसभा द्वारा अनुच्छेद 370 के संदर्भ में पारित प्रस्ताव अभी बरकरार है। उल्लेखनीय है कि गत नवंबर में जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रदेश सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ और जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली का एक प्रस्ताव लाया था। सदन ने इस भाजपा के विरोध के बावजूद पारित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे पर कही ये बात

    आज यहां बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद पत्रकारों के साथ एक संक्षिप्त बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के संदर्भ में जो प्रस्ताव लाया था, वह आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि हमने पहले सत्र में जो करना था, वह कर दिया है।

    उन्होंने कहा कि पीडीपी समेत सभी दलों ने विधेयक का समर्थन किया, जिसे सदन ने पारित कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि यह वही विधेयक है जिसके खारिज होने की उम्मीद सभी को थी, लेकिन इसे सदन ने पारित कर दिया। आज भी प्रस्ताव मौजूद है और यह बड़ी बात है।

    भाजपा से गठबंधन की अटकलों को किया खारिज

    नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और भाजपा में गठबंधन की अटकलों पर एक सवाल का जवाब देते हुए उमर ने कहा कि भाजपा के साथ किसी भी गठबंधन के बारे में कोई बातचीत नहीं चल रही है, न ही इसकी कोई जरूरत या गुंजाइश है। हमारे विचार मेल नहीं खाते। जम्मू-कश्मीर पर हमारा रुख बिल्कुल अलग है और हम सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

    मनमोहन सिंह को याद कर हुए भावुक

    दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करते हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भावुक हो गए। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर समस्या को हल करने के जिस मुकाम पर भारत और पाकिस्तान मनमोहन सिंह के दौर में पहुंचे थे वह अब कभी नहीं पहुंच सकते।

    जम्मू विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिवंगत नेताओं को याद करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जम्मू कश्मीर के मामले को हल करने की मनमोहन सिंह ने कोशिश की।

    उमर ने कहा कि हालांकि इसकी शुरुआत डॉ मनमोहन सिंह ने नहीं की और उन्हें यह सब विरासत में मिला था। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई और जनरल परवेज मुशर्रफ ने की थी।

    यह भी पढ़ें- J&K Budget 2025: जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा? LG मनोज सिन्हा ने विधानसभा में दिया बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें- Assembly Budget Session: विधानसभा में टकराएंगे सियासी एजेंडे, इन मुद्दों पर गर्माएगा बजट सत्र; उमर सरकार भी तैयार