Jammu Kashmir NH Closed: सावधान! 24 घंटे के लिए बंद रहेगा जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे
जम्मू-कश्मीर में अभी से लेकर 24 घंटे के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद रहेंगे। ये जानकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए एएनआई ने दी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जम्मू संभाग के रामबन के किश्तवाड़ी पत्थर और डलवास में मरम्मत कार्य के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के लिए बंद रहेगा। ऊधमपुर से घाटी जाने वाले वाहनों पर जखैनी से आगे बढ़ने पर प्रतिबंध रहेगा। रामबन में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। एडीसी रामबन ने पुलिस को जारी किए आदेश को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
सिंगल वे होने कारण आवाजाही रहेगी प्रभावित
चार दिन पहले बारिश और बर्फबारी के दौरान किश्तवाड़ी पत्थर इलाके में राजमार्ग के बड़े हिस्से में भूस्खलन हुआ था। डलवास में भी राजमार्ग को नुकसान पहुंचा था। राजमार्ग को खोलने में तो कामयाबी मिल गई, लेकिन इन स्थानों पर सिंगल मार्ग होने के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। उक्त स्थानों पर राजमार्ग को डबल लेन किया जाना है। इसी कार्य को लेकर 24 घंटे के लिए राजमार्ग को बंद रखा जा रहा है।
.jpg)
ये भी पढ़ें: Udhampur News: बनिहाल की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक खोखे जलकर खाक
घाटी जाने वाले वाहनों को नहीं मिलेगी अनुमति
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने रामबन प्रशासन से 24 घंटे राजमार्ग बंद करने की अनुमति मांगी थी। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने रामबन ने इसकी अनुमति दे दी है। मंगलवार सुबह 8 बजे राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया जाएगा और बुधवार सुबह आठ बजे तक राजमार्ग बंद रहेगा। दोनों स्थानों पर मरम्मत का कार्य चलेगा। ऊधमपुर के जखैनी से घाटी जाने वाले वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पटनीटॉप, चिनैनी, डोडा, भद्रवाह, किश्तवाड़ जाने वाले वाहनों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। यदि आप इस राजमार्ग से यातायात करने की सोच रहे है, तो अपना रूट डायवर्ट कर लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।