Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: क्या फेक एनकाउंटर में गई परवेज की जान? पीड़ित परिवार का बयान दर्ज करेगी SIT

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:17 PM (IST)

    जम्मू के सतवारी में मुठभेड़ में मारे गए परवेज की मौत की जांच कर रही एसआईटी ने परिवार को बयान देने के लिए बुलाया है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि घटना के समय परवेज कहां था और किसके साथ था। वारदात का चश्मदीद और परवेज का रिश्तेदार अभी भी फरार है जिससे पूछताछ होनी बाकी है।

    Hero Image
    मृतक परवेज के परिवार का भी लिया जाएगा बयान : एसआइटी

    जागरण संवाददाता, जम्मू। सतवारी के फलाए मंडाल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मोहम्मद परवेज की मौत के कारणों की जांच कर रही जम्मू पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने परवेज के परिवार वालों को बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआइटी यह जाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय परवेज कहा गया था और किस के साथ था। जो मामले की जांच में अहम पहलू है।

    वारदात के समय परवेज के साथ मोटरसाइकिल पर सवार उसका साथी जो उसका रिश्तेदार भी बताया जा रहा है, अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। उससे पूछताछ करने से इस मामले में कई अनसुलझे पहलुओं के सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है।

    इससे पूर्व एसआइटी ने वारदात के चश्मदीद लोगों के बयान भी दर्ज किए थे। जिन्होंने वारदात के समय की आंखों देखी बातें एसआइटी को दर्ज करवाई है।

    महबूबा मुफ्ती कर सकती है मुलाकात

    वहीं, परवेज के घर पर राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। वीरवार को पीडीपी अध्यक्ष  परवेज के फलाएं मंडाल स्थित घर पर परिवार से भेंट कर आ सकती है। वह जम्मू के दौरान पर वीरवार को यहां पहुंच रही हैं।

    बता दें कि मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर फलाए मंडाल इलाके में छापेमारी करने के लिए गई जम्मू पुलिस की सीआइडी की विशेष शाखा के जवानों पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दी थी। पुलिस का दावा है कि जवाबी कार्रवाई में एक गोली परवेज को लग गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।