Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: उधमपुर और किश्तवाड़ में सेना ने फिर शुरू किया सर्च ऑपरेशन, घने जंगलों और पहाड़ों में छिपे हैं आतंकी

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 01:19 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान फिर से शुरू किया है। बुधवार को जोफर-मार्टा और चटरू इलाकों में हुई गोलीबारी के बाद घेराबंदी की गई थी। अतिरिक्त बलों के साथ चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि आतंकियों को ढूंढा जा सके। 24 मार्च से सुरक्षा बल लगातार आतंकियों पर नजर रख रहे हैं।

    Hero Image
    उधमपुर और किश्तवाड़ में सेना ने फिर शुरू किया सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू संभाग के उधमपुर और किश्तवाड़ में रात भर की घेराबंदी के बाद गुरुवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है।

    अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के जोफर-मार्टा बेल्ट और किश्तवाड़ जिले के चटरू बेल्ट में बुधवार को आतंकवादियों से सामना हुआ, जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच छिटपुट गोलीबारी भी हुई। इसके बाद जवानों ने रात भर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर के जोफर-मार्टा गांव और किश्तवाड़ के नैदगाम-चटरू बेल्ट में तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इलाकों में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त बल के साथ इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। 

    पहले जोफर-मार्टा में शुरू हुई मुठभेड़

    बुधवार को पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान, जोफर-मार्टा बेल्ट में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

    उन्होंने कहा कि दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि दो घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसके बाद रात में अतिरिक्त तैनाती के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी गई। 

    किश्तवाड़ में भी चला तलाशी अभियान

    एसएसपी ने कहा कि ऊंचे पहाड़ों, एक नदी और घने जंगल के कारण यह दुर्गम इलाका था। इसी जंगली इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई करते हुए, सुरक्षा बलों ने बुधवार को किश्तवाड़ जिले के चटरू वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

    उन्होंने कहा कि इसके बाद नायदगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ थोड़ी गोलीबारी हुई, उन्होंने कहा कि इलाके में घेराबंदी मजबूत कर दी गई है।

    कठुआ जिले के सान्याल इलाके में 24 मार्च को अभियान शुरू होने के बाद से तीन मुठभेड़ों के बाद पिछले 17 दिनों से पुलिस और सुरक्षा बल एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने वाले आतंकवादियों पर नजर रख रहे हैं। 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उधमपुर और किश्तवाड़ में सेना की मुठभेड़, जंगलों में कई आतंकी घिरे; गोलीबारी जारी

    comedy show banner