Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: उधमपुर और किश्तवाड़ में सेना की मुठभेड़, जंगलों में कई आतंकी घिरे; गोलीबारी जारी

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:40 PM (IST)

    उधमपुर के जोफर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से सामना हुआ। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इलाके में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है। कठुआ मुठभेड़ के दौरान भागे आतंकियों की तलाश जारी है। उधमपुर कठुआ और पठानकोट में सुरक्षाबलों ने कड़ा पहरा लगाया है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हुआ है। उधमपुर के रामनगर के अंतर्गत गांव जोफर में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान में जवानों का आतंकियों से सामना हुआ। जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं। सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। इसके साथ ही किश्तवाड़ में भी सेना का सामना आतंकियों से हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना

    उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद भट ने कहा कि उधमपुर जिले के रामनगर के एक गांव में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने इलाके को घेर लिया है। उन्होंने कहा,

    जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी दिखे। जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। इलाके में 2 से 3 आतंकवादी फंसे हुए हैं। जवानों ने इलाके को घेर लिया है।

    किश्तवाड़ में भी मुठभेड़

    किश्तवाड़ जिले के छात्रू में दोपहर करीब तीन बजे आतंकियों ने गश्त कर रहे सुरक्षा बल पर गोलीबारी कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई।

    बताया जा रहा है कि इलाके में पिछले कुछ महीनों से तीन से चार आतंकी सक्रिय हैं, जिनकी दो ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के सदस्यों समेत छह जवानों को बलिदान करने के मामले में तलाश की जा रही है।

    बार-बार उनकी गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर गश्त की जा रही थी। यहां देर शाम तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी मौके पर भेजा गया है। पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

    कठुआ मुठभेड़ में चार जवान शहीद

    कठुआ जिले के सानियाल इलाके में 24 मार्च को ऑपरेशन शुरू होने के बाद से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन एनकाउंटर हुए हैं। सुफैन मुठभेड़ के दौरान जंगलों से भागे तीन आतंकियों की तलाश के लिए पुलिस और सेना ने पिछले 17 दिनों से कठुआ और उधमपुर में संयुक्त अभियान चलाया हुआ है। ये आतंकी कई दफा आसपास के गांवों में देखे गए हैं।

    जवान एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने वाले हर संदिग्धों पर पैनी नजर गढ़ाए हुए हैं। बता दें कि 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। मुठभेड़ के दौरान भागे गए आतंकियों की तलाश के लिए ही सर्च अभियान लांच किया गया है।

    comedy show banner