Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने एम्स जम्मू का किया दौरा, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

    By rohit jandiyal Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 10:23 PM (IST)

    इंटरनेशनल प्रतिनिधिमंडल (International Delegation) ने जम्मू में शेवेनिंग एलुमनी प्रोग्राम फंड द्वारा समर्थित हेल्थकेयर लीडरशिप ऑपरेशनल एक्सीलेंस (Oper ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने एम्स जम्मू का किया दौरा।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एम्स जम्मू का दौरा किया। इसमें यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन ग्लोबल बिजनेस स्कूल फॉर हेल्थ से प्रो. जूली डेविस, द न्यूकेसल यूनिवर्सिटी यूके से प्रो. क्रिस हिक्स, मोनाश यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया से प्रो. अमरीक सोहल और शेवेनिंग के डॉ. कमल गुलाटी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने एम्स में चल रहे निर्माण कायों को भी देखा। एम्स जम्मू के निदेशक डॉ. शक्ति गुप्ता ने उन्हें इसमें उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू में शेवेनिंग एलुमनी प्रोग्राम फंड द्वारा समर्थित हेल्थकेयर लीडरशिप, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और डिजिटलाइजेशन पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भी भाग लिया। कार्यशाला के व्यापक उद्देश्यों में भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के अनुरूप चिकित्सा नेतृत्व के लिए एक रोडमैप विकसित करने के लिए एक मंच और नेटवर्क बनाना है।

    परामर्श कार्यक्रम स्थापित करने पर दिया जोर

    इसके अलावा विविधता, समानता, समावेशन और संबद्धता को बढ़ावा देने के लिए एम्स और शेवेनिंग समुदाय के विद्वानों और चिकित्सकों के सहयोग से चिकित्सा नेतृत्व पर क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करना है। यही नहीं इसमें भारत में युवा स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए एक परामर्श कार्यक्रम स्थापित करने पर जोर दिया गया।

    ये भी पढ़ें: Jammu: लद्दाख को मिले राज्य का दर्जा, गृह मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव; छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग

    एम्स जम्मू के निदेशक डा. शक्ति गुप्ता ने सोमवार 22 जनवरी को प्रोफेसर वाइके गुप्ता के साथ कार्यशाला शुरू करते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। विशेषज्ञ समूह ने चिकित्सा क्षेत्र में महिलाओं के लिए डिज़ाइन की गई वेबिनार की एक विशेष आनलाइन श्रृंखला, चेवेनिंग शक्ति मेंटरशिप प्रोग्राम भी लांच किया। अगले वर्ष लगभग 50 भारतीय महिला चिकित्सकों और नर्सों को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

    ब्रिटिश उच्चायोग में सुप्रिया चावला ने किया संबोधित

    ब्रिटिश उच्चायोग में भारत के लिए शेवनिंग की प्रमुख सुप्रिया चावला ने दर्शकों को संबोधित किया और भारतीय स्वास्थ्य सेवा में क्षमता निर्माण के लिए ऐसी पहल की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला में आईआईएम जम्मू और आईआईटी जम्मू के कर्मचारियों, एमबीए छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

    ये भी पढ़ें: Srinagar News: 'सीमा पार घुसपैठ सुरक्षाबलों के लिए चुनौती लेकिन नियंत्रण में स्थिति', अवंतीपोरा में बोले डीजीपी आर आर स्वैन