Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajouri News: सेना के जवानों ने लैब्राडोर केंट को दी अंतिम विदाई, अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए दिया था बलिदान

    जम्मू और कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में एक खोजी डॉग बलिदान हो गया था। बलिदानी डॉग को बुधवार को पूरे प्रोटोकॉल के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी बलिदान हुआ था। वहीं कुछ सैनिक भी घायल हुए थे। हालांकि जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 07:25 PM (IST)
    Hero Image
    सेना के जवानों ने लैब्राडोर केंट को दी अंतिम विदाई

    जम्मू-कश्मीर (राजौरी), एजेंसी। Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। वहीं, सेना का एक जवान भी बलिदान हो गया। इसी के साथ सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हुए। ऑपरेशन के दौरान सेना का एक खोजी डॉग भी बलिदान हो गया। जिसका बुधवार को सेना के जवानों ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना ने अपने बहादुर कुत्ते को अंतिम विदाई दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सेना के जवानों 21 आर्मी डॉग यूनिट के छह वर्षीय मादा लैब्राडोर को अंतिम सम्मान दिया। लैब्राडोर का नाम केंट बताया गया।

    हैंडलर की जान बचाते हुए गंवाई जान

    बता दें जम्मू-कश्मीर में राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान लैब्राडोर ने अपने हैंडलर (कुत्ते का संचालक) की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। केंट जंगल में आतंकियों की तलाश कर रहा था और उसके पीछे सेना की टुकड़ी चल रही थी। इस दौरान जब आतंकियों ने फायरिंग की तो वो भी चपेट में गया। अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए केंट ने प्राणों की आहुति दे दी।

    ये भी पढ़ें- 'जम्मू-कश्मीर में विदेशी आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान', उत्तरी सेना कमांडर का बयान