Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Show in Jammu: राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ वायुसेना का एयर शो, छतों से रोमांच को देख रहे लोग

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 12:17 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना का एयर शो शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। एयर शो का आयोजन वासुसेना ने प्रदेश प्रशासन के सहयोग से किया है। यह एयर शो भारत में जम्मू कश्मीर के 76वें विलय दिवस के उपलक्ष्य में हो रहा है। इस डेढ़ घंटे के शो में भारतीय वायुसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।

    Hero Image
    राष्ट्रगान और तीन हेलीकाप्टरों के मार्च के साथ शुरू हुआ वायु सेना का एयर शो

    जम्मू, जागरण संवाददाता: भारतीय वायुसेना का जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रगान और तीन हेलीकाप्टरों के मार्च के साथ एयर शो शुरू हो गया है। लोग इस रोमांच को देखने के लिए अपनी छतों पर चढ़ गए हैं।

    इस एयर शो में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एयर शो का आयोजन वासुसेना ने प्रदेश प्रशासन के सहयोग से किया है। वायुसेना की आकाश गंगा टीम के सदस्यों ने पैरा जंप किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने दिखाए करतब

    जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर डायमंड, तेजस, येंकी,एयरो, थंडरबाेल्ट फारमेशनों में नीची उड़ान भरने वाले विमानों के प्रदर्शन को देखने लोगों में भारी उत्साह दिखा। लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर एयर शो की वीडियो बनाने में भी उत्साह दिखाया। बारिश शुरू के कारण शो को सुबह साढे़ दस बजे के करीब आधा घंटा पहले खत्म करना पड़ा।

    एयर शो को लेकर पिछले तीन दिनों से जम्मू शहर में खासा उत्साह था। ऐसे में हजारों जम्मू वासियों ने शुक्रवार को अपने घरों की छतों से भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम के करतब देखे।

    वहीं एयरफोर्स स्टेशन में वायुसेना के जांबाज पायलेटों के करतब देखने वाले हजारों बच्चों में भी भारतीय वायुसेना में पायलेट बनने की उम्मीद जगी। इससे पहले सितंबर, 2006 में जम्मू में सूर्य किरण टीम समेत वायुसेना की अन्य टीमों ने प्रदर्शन किया था। तब यह एयर शो जम्मू शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में हुआ था।

    एयर शो को लेकर सतवारी और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक संबंधी पाबंदियां रहेंगी। एयर शो देखने के लिए एयरफोर्स स्टेशन जाने को लेकर अब रोक लगा दी है। लोगों की एंट्री केवल नौ बजे तक ही थी। हालांकि जो लो अंदर प्रवेश कर गए हैं वे काफी उत्साह से इस पल को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में हैरतअंगेज करतब देखने के लिए रहें तैयार, वायुसेना का एयर शो आज