Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Show in Jammu: जम्मू में हैरतअंगेज करतब देखने के लिए रहें तैयार, वायुसेना का एयर शो आज

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 05:30 AM (IST)

    भारत में जम्मू कश्मीर के 76वें विलय दिवस के उपलक्ष्य में यह एयर शो हो रहा है। इसका आयोजन भारतीय वायुसेना व प्रदेश प्रशासन मिलकर कर रहा है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इसका शुभारंभ करेंगे। यह शो डेढ़ घंटे का होगा। इस मौके पर भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    भारतीय वायुसेना का जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर आज एयर शो होगा। (File Photo)

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। भारतीय वायुसेना ने वीरवार को दिखा दिया कि शुक्रवार को उसका जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाला उसका एयर शो कितना शानदार रहेगा। किसी भी कठिन चुनौती का सामना करने के लिए हरदम तैयार वायुसेना के विमानों के हैरतअंगेज करतब देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। अब आज सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाला मुख्य एयर शो और भी रोमांच से भरा रहेगा, जब आसमान में कई तरह के दृश्य देखने को मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: Women Reservation Bill: नारी शक्ति वंदन से नए संसद में रचा इतिहास

    वायुसेना का कमाल

    एयर शो की फाइनल रिहर्सल में सुबह 10 बजे शुरू होने पर विमानों की आवाज लोगों ने सुनी तो इसे देखने के लिए तुरंत छतों पर पहुंच गए। सबसे पहले एमआइ 17 हेलीकाप्टरों ने उड़ान भरी। इसके बाद आकाश गंगा टीम ने पैरा जंप किया और फिर वायुसेना की गरुड़ कमांडोज की टीम ने हेलीकाप्टर से लटककर अपना कौशल दिखाया। इस प्रदर्शन के बाद वायुसेना की सूर्य किरण टीम के नौ विमानों ने एक साथ उड़ान भरी।

    एयरपोर्ट स्टेशन पर एयर शो की कमेंट्री

    इन विमानों ने हवा में चंद्रयान फारमेशन बनाने के साथ कई अन्य हैरतअंगेज करतब दिखाए। सूर्य किरण टीम के हाक एमके 132 विमानों की गर्जना ने लोगों का उत्साह खूब बढ़ाया। शहर के तवी के पुल, सतवारी व आसपास इलाकों में सूर्य किरण टीम के विमान काफी नीचे उड़ान भर रहे थे। लोगों ने इनकी तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कीं। दोपहर 12 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा। एयरपोर्ट स्टेशन पर एयर शो की कमेंट्री के दौरान वायुसेना की इन टीमों की सारी विशेषताओं व जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

    यह भी पढ़ें: Women Reservation Bill: इस राज्य से आती हैं सबसे अधिक महिला सांसद, जानिए लोकसभा और राज्यसभा में क्या है स्थिति

    उपराज्यपाल करेंगे शुभारंभ

    भारत में जम्मू कश्मीर के 76वें विलय दिवस के उपलक्ष्य में यह एयर शो हो रहा है। इसका आयोजन भारतीय वायुसेना व प्रदेश प्रशासन मिलकर कर रहा है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इसका शुभारंभ करेंगे। यह शो डेढ़ घंटे का होगा। इस मौके पर भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले सितंबर, 2006 में जम्मू में सूर्य किरण टीम समेत वायुसेना की अन्य टीमों ने प्रदर्शन किया था। तब यह एयर शो जम्मू शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में हुआ था।

    नौ बजे तक कर सकेंगे प्रवेश

    एयर शो को लेकर सतवारी और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक संबंधी पाबंदियां रहेंगी। एयर शो देखने के लिए एयरफोर्स स्टेशन के पीर बाबा गेट से प्रवेश करेंगे। प्रवेश सुबह आठ बजे से सुबह नौ बजे तक कर सकेंगे। लोग अपने साथ मोबाइल व पानी की बोतल ला सकते हैं। वहीं, जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य गेट से प्रवेश सुबह सवा आठ बजे से बंद कर दिया जाएगा।