सुरू वैली महोत्सव में लद्दाख की स्मृद्ध संस्कृति को जानने के साथ पर्यटक उठा पाएंगे इन सबका भी मजा, जानिए क्या हैं इंतजाम
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले की सुरू वैली में पर्यटन महोत्सव शुरू हो रहा है। इस महोत्सव में पर्यटक लद्दाख की संस्कृति का अनुभव कर सकेंगे। पर्यटक राफ्टिंग राक क्लाइंबिंग और पैरा ग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों का आनंद ले सकते हैं। जिला प्रशासन महोत्सव को सफल बनाने के लिए तैयार है और स्थानीय निवासियों से सहयोग मांगा गया है।
राज्य ब्यूरो, जागरण जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले के सुरू वैली में मंगलवार से शुरू हो रहे पर्यटन महोत्सव में लद्दाख की स्मृद्ध संस्कृति पर्यटकों को लुभाएगी। पर्यटक साहसिक खेलों में हिस्सा लेने का रोमांच भी ले पाएंगे।
लद्दाख पर्यटन विभाग के सहयोग से 26 अगस्त से शुरू हो रहे सुरू वैली समर महोत्सव में क्षेत्र के खूबसूरत नजारों के बीच पर्यटक राफ्टिंग, राक क्लाइंबिंग, पैरा ग्लाइडिंग, साइकलिंग जैसे खेलों का मजा ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में नायब तहसीलदार के लिए आवदेन से मिले 6.43 करोड़ रुपये, 75 पदों के लिए जमा हुए थे एक लाख से अधिक आवेदन
जिला प्रशासन ने महोत्सव को कामयाब बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है। लद्दाख में पर्यटन से जुड़े संगठनों ने अधिक से अधिक पर्यटकों को सुरू वैली महोत्सव में ले जाने की तैयारी की है।
महोत्सव को कामयाब बनाने की तैयारियों के बीच सोमवार को लद्दाख के प्रशासनिक सचिव संजीत रोड्ररीग्ज ने कारगिल का दौरा किया। इस दौरान उन्हाेने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस महोत्सव को कामयाब बनाने के लिए स्थानीय निवासियों का सहयोग मांगा।
प्रशासनिक सचिव ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में होम स्टे बनाने, विरासत के संरक्षण के साथ युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का जायजा लिया। इसके साथ उन्होंने कारगिल के शेर बाग, बुलबुल बाग व टीफीसी का दौरा कर वहां चल रहे प्रोजेक्टों का भी निरीक्षण किया।
सुरू वैली को नेशनल जियाेग्राफिक ने शीर्ष 25 स्थलों में शामिल किया है। सुरू वैली लद्दाख की मनमोहक सुंदरता, समृद्ध संस्कृति का अनुभव देती है। क्षेत्र में सुरू मठ जैसे प्राचीन मठ प्राकृतिक सुंदरता व सांस्कृतिक विरासत का अनूठा संगम है।
यह भी पढ़ें- J&K Rain: सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह; रोड पर पत्थर गिरने से लगा लंबा जाम
ऐसे में यह स्थल साहसिक खेलों के साथ आध्यात्मिक शांति की खोज करने वाले पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थल है। पर्यटन से जुड़े कारगिल के गुलाम हसन का कहना है कि सुरू वैली में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि सुरू समर महोत्सव से देश, विदेश के पर्यटकों काे संदेश जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।