Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Rain: सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह; रोड पर पत्थर गिरने से लगा लंबा जाम

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:14 PM (IST)

    जम्मू संभाग के सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है और बादल फटने और बाढ़ की चेतावनी दी है। उधमपुर में पत्थर गिरने से धार रोड बंद हो गया है। जम्मू शहर में अत्यधिक बारिश के कारण लोग पहले से ही भयभीत हैं।

    Hero Image
    जम्मू में सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू संभाग के सात जिलों में अगले चौबीस घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भारी बारिश, भूस्खलन का खतरा है। लोगों को नदी, नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर के दूधरनाला इलाके में पहाड़ से पत्थर गिरने से धार रोड बंद हो गया है। बीआरओ ने मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

    मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने 25 और 26 अगस्त को बादल फटने और बाढ़ आने की भी चेतावनी जारी की है।

    विभाग ने राजौरी, रियासी, जम्मू, ऊधमपुर, सांबा, कठुआ और डोडा जिले के लिए यह अलर्ट जारी किया हुआ है। सोमवार सुबह से भी जम्मू संभाग में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जम्मू शहर में बारिश की फुहार पड़ रही है।

    विगत दिवस जम्मू शहर में 190.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो 5 अगस्त 1926 के पश्चात अब तक की सबसे अधिक बारिश है। उस समय करीब 226 मीमी वर्षा दर्ज की गई थी। लगभग एक सदी बाद हुई इस मूसलधार बारिश ने सभी को डरा दिया है।

    जम्मू शहर में हुई तबाही के बीच मौसम विभाग का अलर्ट से लोग भयभीत हैं। इस महीने में किश्तवाड के चशोती और बाद में कठुआ में बादल फटने की घटनाएं होने के कारण लोग पहले ही डरे हुए थे। अब मौसम के बादले मिजाज उन्हें और डरा रहे हैं।