जम्मू-कश्मीर सरकार का फैसला, स्कूल संपत्ति की देखरेख अब मुख्य शिक्षा अधिकारी के जिम्मे
जम्मू-कश्मीर में सरकारी स्कूलों की संपत्ति की देखरेख अब मुख्य शिक्षा अधिकारी और स्कूलों के हेड की जिम्मेदारी होगी। शिक्षा निदेशक जम्मू डा. नसीम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है जिसमें अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने इमारतों के रखरखाव और स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की संपत्ति की देखरेख व संभाल अब पूरी तरह से मुख्य शिक्षा अधिकारी व संबंधित स्कूलों के हेड के जिम्मे रहेगी। ये अधिकारी अब स्कूलों के रखरखाव के अलावा उसकी चल व अचल संपत्ति के भी जिम्मेदार होंगे।
सरकार के आदेश पर शिक्षा निदेशक जम्मू डा. नसीम चौधरी ने एक आदेश जारी कर सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों, प्रिंसिपलों व हेडमास्टरों को स्कूलों व उनके संबंधित कार्यालयों का एस्टेट आफिसर नियुक्त किया है।
आदेश में कहा गया है कि ये अधिकारी अपने अधीन आने वाले कार्यालयों व स्कूलों की संपत्ति पर होने वाले किसी भी किस्म के अतिक्रमण पर नजर रखेंगे और उसे हटाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा इमारतों के रखरखाव का जिम्मा भी इन अधिकारियों के हवाले रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा का दूसरा जत्था रवाना, इस बार 5246 श्रद्धालु हुए शामिल
ये अधिकारी ही स्कूलों की स्वच्छता व वहां पर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का प्रबंध करेंगे। इतना ही नहीं स्कूल की संपत्ति की जानकारी भी इन अधिकारियों के पास रहेगी और इसके वे अलग से रजिस्टर तैयार करेंगे जिसमें स्कूल के फर्नीचर से लेकर अन्य सारी जानकारियां उसमें लिखकर रखेंगे। यह जिम्मेदारियां इन अधिकारियों को स्कूलों में सुरक्षा व वहां पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दी गई हैं।
शिक्षा निदेशक का कहना है कि स्कूलों के रखरखाव व वहां प्रबंधन के लिए जवाबदेही तय करने के लिए यह जिम्मेदारियां संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई हैं। स्कूलों की संपत्ति का ब्यौरा संबंधित अधिकारी शिक्षा विभाग को भी समय समय पर देते रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।