जम्मू-कश्मीर में यात्रियों से वसूला अधिक किराया, परिवहन विभाग ने लगा दी क्लास; लिया सख्त एक्शन
जम्मू-कश्मीर में तनाव के बीच घर लौट रहे यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। दो बसों को जब्त किया गया है क्योंकि वे निर्धारित किराए से अधिक वसूल रही थीं। रामबन जाने वाले यात्रियों से 180 की जगह 300 रुपये लिए जा रहे थे। विभाग ने अधिक किराया लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के बीच अपने घर-गांव लौट रहे लोगों से बहुत ज्यादा किराया वसूलने वाले ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। निर्धारित यात्री किराया से अधिक वसूलने पर अब तक दो बसों को जब्त किया गया है।
जम्मू के बस अड्डे पर शनिवार सुबह जैसे ही रामबन और अन्य जिलों में जाने वाले यात्री पहुंचे तो कुछ निजी बस चालकों ने रामबन के लिए निर्धारित 180 किराया की बजाय 300 रुपये प्रति यात्री से वसूलने पर कुछ यात्रियों ने इसका विरोध भी किया।
वहीं, वहां मौजूद कुछ बस चालकों ने तर्क दिया कि जम्मू से बनिहाल के लिए जो बसें जा रही हैं, उन्हें वापसी पर खाली लानी पड़ रही हैं। इसकी वजह से ही यात्रियों से 180 रुपये की बजाय 300 रुपये वसूले जा रहे हैं।
मजबूरी का फायदा उठा रहे ट्रांसफोर्टर
अपने परिवार संग रामबन जा रहे विवेक परिहार ने कहा कि इस समय युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। अस्पतालों में स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य और आम लोग रक्तदान के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जम्मू के वकीलों ने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों को मुफ्त में कानूनी सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की है, लेकिन ऐसे में कुछ ट्रांसपोर्टर हम लोगों की मजबूरी का लाभ उठाकर मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत, हिमाचल में टूर्नामेंट खेलने जा रहा था रितिक; घर में मचा कोहराम
ऐसे बस चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। परिवहन आयुक्त विशेष महाजन का कहना है कि विभाग को पिछले दो दिनों से विभिन्न कामर्शियल वाहनों के चालकों द्वारा निर्धारित किराया से अधिक वसूलने के संबंध में शिकायतें मिल रही हैं। बस अड्डे से यात्रियों को सुरक्षित गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और निजी ट्रांसपोर्टरों की बस सेवा मौजूद है।
सभी जिलों में यात्री वाहनों की जांच के आदेश
यात्री इनका इस्तेमाल कर सकता है। विभाग की ओर से बस अड्डे पर आरटीओ जम्मू की देखरेख में विभिन्न जिलों के एआरटीओ की तैनाती अलग-अलग स्थानों पर कर दी गई हैं। सभी जिलों के संबंधित एआरटीओ को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों के बस अड्डों पर हरेक यात्री वाहनों की जांच करें और अगर कोई निर्धारित किराया से अधिक वसूलता है, तो ऐसे वाहन को जब्त कर दिया जाए।
इस संबंध में जब जम्मू के आरटीओ जसमीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों की तैनाती जगह-जगह कर दी गई है। जम्मू के बस अड्डे पर यात्रियों से निर्धारित किराया से अधिक वसूली करने पर बस नंबर जेके02बीएम-4755 कर दिया गया है। उक्त बस के दस्तावेजों की जब जांच की गई तो बस चालक के पास रूट परमिट ही मौजूद नहीं था।
ऐसे में मौके पर ही बस को जब्त कर दिया गया और 10500 रुपये का चालान किया गया है। इसी तरह गत शुक्रवार को भी एक यात्री वाहन को जब्त कर दिया गया।
अधिक किराया वसूलने पर इन अधिकारियों से कर सकते हैं शिकायत
आरटीओ जम्मू स. जसमीत सिंह 9796491417
एआरटीओ कठुआ सुरेंद्र पाल शर्मा 9419715498
एआरटीओ जम्मू आमिर 9419114567
एआरटीओ जम्मू तारामणि 7006440010
एआरटीओ मुदासिर इकबाल 9419172089
एआरटीओ कठुआ शम्मी कुमार 9419197999
एआरटीओ राजौरी राजेश गुप्ता 9419161373
एआरटीओ रामबन कुलदीप सिंह 9419155505
एआरटीओ पुंछ बशारत महमूद 8492011555
एआरटीओ ऊधमपुर जुगल किशोर 9419172730
एआरटीओ ऊधमपुर मोहम्मद सलीम 9419161281
एआरटीओ किश्तवाड़ तसलीम जावेद 7006151190
एआरटीओ डोडा अबरार अहमद 8082740456
एआरटीओ रियासी नीरज शर्मा 9419198106
एआरटीओ सांबा रमेश कुमार समोत्रा 9419162333
यह भी पढ़ें- पानीपत में किशोरी के साथ पैथलॉजी लैब में गैंगरेप, 4 युवकों ने की हैवानियत; पीड़िता की आपबीती सुन कांप जाएगी रूह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।