Amarnath Yatra पर आ रहे हैं तो जान लें क्या हैं प्रबंध, सेवाओं के मूल्य भी हैं निर्धारित
जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए 14 स्थानों पर आरएफआईडी काउंटर स्थापित किए हैं। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यह सुविधा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए शुरू की है। बिना आरएफआईडी कार्ड के यात्रा की अनुमति नहीं है। बोर्ड ने विभिन्न सेवाओं जैसे पोनी और पिट्ठू के लिए मूल्य भी निर्धारित कर दिए हैं जो पिछले साल के बराबर ही हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर में 14 जगहों पर आरएफआइडी काउंटर स्थापित किए गए हैं। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने बाबा अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए 14 जगहों पर आरएफआइडी काउंटर स्थापित किए है।
इनमें लखनपुर, सांबा, यात्री निवास भगवती नगर, गीत भवन जम्मू, महाजन हाल जम्मू, राम मंदिर जम्मू, पंचायत भवन जम्मू, रेलवे स्टेशन जम्मू, वैष्णवी धाम जम्मू, आसाराम आश्रम जम्मू, उधमुपर, रामबन, पंथाचौक श्रीनगर, नुनवन आधार शिविर, बालटाल आधार शिविर शामिल हैं। बिना आरएफआइडी के किसी भी यात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
यह बात बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है। आरएफआइडी कार्ड सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं बल्कि यात्रा के दौरान डयूटी देने वालों, लंगर वालों, लंगर में सेवादारों, विभिन्न सेवाएं देने वालों के लिए जरूरी है। यह सारा सिस्टम यात्रा पर जाने वाले हर एक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनाया गया है।
वहीं श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने विभिन्न सेवाओं के लिए मूल्य निर्धारित कर दिए हैं। इनमें पोनी वालों, पिट्ठू व अन्य सेवाएं देने वालों का किराया निर्धारित कर दिया है। विभिन्न सेवाओं के लिए मूल्य पिछले साल के बराबर ही हैं। इक्का दुक्का सेवाओं में मामूली पचास सौ रुपये की वृद्धि है मगर अधिकतर सेवाओं के मूल्य पिछले साल की यात्रा के मूल्यों के बराबर हैं। बोर्ड ने टेंट व अन्य सेवाओं के मूल्य भी तय कर दिए है। ये सारे कदम श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उठाए गए हैं।
पोनी सेवा का किराया, बालटाल मार्ग
बालटाल से लेकर पवित्र गुफा तक 2850 रुपये
पवित्र गुफा से बालटाल 1900 रुपये
बालटाल से संगमटाप 2700 रुपये
बालटाल से बरारीमार्ग 1700 रुपये
बालटाल से पंजतरणी 2700 रुपये
पंजतरणी से पवित्र गुफा 1150 रुपये
पिट्ठू सेवा अधिकतम बीस किलोग्राम भार
बालटाल से पवित्र गुफा तक 1500 रुपये
पवित्र गुफ से बालटाल तक 1400 रुपये
बालटाल से पंजतरणी 2000 रुपये
पंजतरणी से बालटाल 1900 रुपये
पालकी सेवा
बालटाल से पवित्र गुफा व वापसी 17000 रुपये
बालटाल से पवित्र गुफा तक 11000 रुपये
पवित्र गुफा से बालटाल 6000 रुपये
पंजतरणी से बालटाल 7000 रुपये
पहलगाम रूट पोनी सेवा
चंदनवाड़ी से पिस्सूटाप पहले पंद्रह दिन 1200 रुपये, पंद्रह दिन के बाद 800 रुपये
चंदनवाड़ी से शेषनाग पहले पंद्रह दिन 2200 रुपये, पंद्रह दिन के बाद 1500 रुपये
चंदनवाडी से पवित्र गुफा तक पहले पंद्रह दिन 4500 रुपये, पंद्रह दिन बाद 3500 रुपये
पवित्र गुफा से चंदनवाड़ी तक पहले पंद्रह दिन 3700 रुपये, पंद्रह दिन बाद 2600 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।