जम्मू-कश्मीर में आज उमस भरी गर्मी करेगी बेहाल, कल तेज वर्षा के आसार; कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ का भी खतरा
जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक मौसम गर्म रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 21 से 23 जुलाई के बीच कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में तेज बौछारें और भारी वर्षा की भी आशंका है। संवेदनशील इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में रविवार को गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बौछारें कई स्थानों पर छिटपुट रूप से हो सकती हैं।
21 से 23 जुलाई आसमान सामान्यतः बादलों से घिरा रहेगा। कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज बौछारें और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है।
24 से 27 जुलाई कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने सुझाव दिया है कि 21 से 23 जुलाई के बीच कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ हवा चल सकती हैं और कुछ इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है। संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।