Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: ठंड बढ़ने के साथ डेंगू के मामलों में आई भारी गिरावट, एक दिन में 8 केस आए सामने

    By rohit jandiyalEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 06:45 PM (IST)

    डेंगू के प्रकोप के बाद जम्मू में अब मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं। शनिवार को एक दिन में डेंगू के 8 मामले सामने आए हैं। ठंड बढ़ने के बाद डेंगू के मामलों में कमी देखने को मिली है। वहीं 180 लोग ही जांच के लिए आए। इस साल जम्मू-कश्मीर में अभी तक कुल 6195 मामले आ चुके हैं।

    Hero Image
    ठंड बढ़ने के साथ डेंगू के मामलों में आई भारी गिरावट।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर में ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू के मामले आना बहुत कम हो गए हैं। शनिवार को बीते दो महीनों में सबसे कम आठ मामले ही आए हैं। सिर्फ जम्मू, कठुआ और उधमपुर में ही मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सिर्फ 180 लोग ही लक्षणों के साथ जांच के लिए आए। इनमें एक बच्चे और एक महिला समेत आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू के छह हजार से ज्यादा मामले आ चुके सामने

    जम्मू में तीन, कठुआ में चार और उधमपुर में एक मामला आया। इस साल जम्मू-कश्मीर में अभी तक कुल 6,195 मामले आ चुके हैं। इनमें 3,940 मामले जम्मू जिले में आए जबकि सांबा में 350, कठुआ में 578, उधमपुर में 915, रियासी में 68, राजौरी में 99, पुंछ में 36, डोडा में 68, रामबन में 62, किश्तवाड़ में 10, कश्मीर में 29 और अन्य प्रदेशों से 40 मामले सामने आए।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: गृह मंत्रालय ने 4 दिसंबर को दिल्ली में लद्दाख नेताओं की बुलाई बैठक, सभी मुद्दों पर होगी चर्चा

    2010 मरीज हुए भर्ती

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी तक कुल 2010 मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए, जिनमें से 1886 को छुट्टी दे दी गई है और आठ मरीजों की मौत हुई है। अभी अस्पतालों में मात्र 42 मरीज ही इलाज करवा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: पाकिस्तान में प्रवेश कर गया गुरुद्वारा दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का जत्था, 127 श्रद्धालुओं में 79 को मिला था वीजा