Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    715 रुपये किराया, एक जगह स्टॉपेज और तीन घंटे में जर्नी पूरी, वंदे भारत से कश्मीर कैसे पहुंचे? जानें प्रोसीजर

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:30 PM (IST)

    Kashmir Train Ticket Booking प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को कश्मीर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जिसका संचालन 7 जून से शुरू हो गया है। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के बीच चलती है जिसका हॉल्ट बनिहाल स्टेशन पर है। यात्रीगण आईआरसीटी की वेबसाइट पर लॉग इन कर टिकट बुक कर सकते हैं।

    Hero Image
    कश्मीर तक ट्रेन से पहुंचने में लगेंगी तीन घंटे (जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। Kashmir Vande Bharat Ticket Book: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह जून को कश्मीर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। ऐसे में सात जून से कश्मीर तक वंदे भारत का संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में यदि आप भी वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन से जुड़ी सभी डिटेल्स देंगे। इसके साथ ही बताएंगे कि आप वंदे भारत एक्सप्रेस (Kashmir Vande Bharat Express) की टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के पास चार वंदे भारत एक्सप्रेस?

    कश्मीर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के बीच चलती है। इस बीच ट्रेन का सिर्फ बनिहाल स्टेशन पर हॉल्ट होता है। ट्रेन का अंतिम स्टेशन श्रीनगर है।

    श्री माता वैष्णो देवी तक रेलवे नई दिल्ली से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (New Delhi to Vaishno Devi Train) का संचालन करता है। लेकिन ये ट्रेनें सिर्फ वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन तक ही आती हैं। ऐसे में यदि आप दिल्ली या किसी अन्य शहर से आ रहे हैं तो सबसे पहले आपको कटड़ा रेलवे स्टेशन आना होगा और यहां से कश्मीर के लिए ट्रेन बदलनी होगी।

    दो वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से अब जम्मू-कश्मीर में कुल चार वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। दो नई दिल्ली से कटड़ा के बीच और दो कटड़ा से श्रीनगर के बीच। जहां दिल्ली से कटड़ा पहुंचने में वंदे भारत से आठ घंटे लगते हैं। वहीं, कटड़ा से श्रीनगर पहुंचने में करीब तीन घंटे लगते हैं। 

    कितना होगा किराया?

    श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कुछ इस प्रकार है

    • चेयर कार का किराया 715 रुपये
    • एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये

    कैसे करें टिकट बुक?

    सबसे पहले आईआरसीटी (IRCTC Train Booking) की आधिकरिक वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर जाएं। यहां अकाउंट लॉग इन करें। अगर अकाउंट नहीं है तो साइन इन कर बना सकते हैं।

    • इसके बाद फ्रॉम वाले कॉलम में SVDK लिखें, और टू वाले कॉलम में SINA लिखें। ये दोनों स्टेशन कोड हैं। पहला कोड श्री माता वैष्णो देवी का है, दूसरा कोड श्रीनगर रेलवे स्टेशन का है। इसके साथ ही आपको तारीख का चुनाव भी करना होगा। इसके बाद आपको स्क्रीन पर ट्रेन की सूची नजर आएगी।
    • ट्रेन में सीट की उपलब्धता के अनुसार कॉलम पर क्लिक करें। AVL का मतबल ट्रेन में सीट हैं, WL का मतलब- ट्रेन में वेटिंग हैं। 
    • सीट वाले ब्लॉक पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको अपनी जर्नी क्रॉस चेक कर कंफर्म करनी है।
    • इसके बाद अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स भरें। जैसे- फोन नंबर, यात्री का नाम, उम्र इत्यादि।
    • इन सबके बाद कैप्चा फिल करें और पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
    • यहां आपको पेमेंट के दो-तीन मोड नजर आएंगे। यहां आप UPI या क्रेडिट कार्ड पर क्लिक कर सकते हैं।
    • पेमेंट प्रोसेस के बाद आपका टिकट स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। जिसमें सीट नंबर या वेटिंग नंबर होगा।
    • अगर सीट वेटिंग लिस्ट में होगी तो आप PNR नंबर के जरिए स्टेटस देख सकते हैं।

    क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग?

    पहली वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कटड़ा (Kashmir Vande Bharat Express Timing) से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलती है और सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर श्रीनगर पहुंचती है। यही ट्रेन दोपहर 2 बजे श्रीनगर से वापस आती है और शाम 5 बजकर 5 मिनट पर कटड़ा पहुंचती है। इन ट्रेनों (26401/26402) का संचालन मंगलवार को नहीं होती है। वहीं, दूसरी ट्रेन दोपहर 2 बजकर 55 मिनट बजे कटड़ा स्टेशन से चलती है और शाम छह बजे श्रीनगर पहुंचती है।

    यह भी पढ़ें- पहाड़ों से रिसता पानी, कहीं 400 फीट गहरी खाई... आसान नहीं था कश्मीर तक ट्रेन लाना, 45 साल में ऐसे पूरा हुआ प्रोजेक्ट