Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: जम्मू पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह, जीरो टेरर सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 04:10 PM (IST)

    गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) मंगलवार को नई दिल्ली में जम्मू कश्मीर पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक (High Level Security Review Meeting) की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वो जीरो टेरर प्लान (Zero Terror Plan) कानून व्यवस्था सहित औद्योगिक विकास की परियोजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    जम्मू पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)।

    एजेंसी (एएनआई), नई दिल्ली/जम्मू। जम्मू-कश्मीर पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक कल मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह कर सकते हैं। इस बैठक में जीरो टेरर पॉलिसी, कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार दोपहर को होने वाली बैठक में गृहमंत्री सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश में विकास पहलों की समीक्षा करेंगे। साथ ही गृहमंत्री एरिया डोमिनेशन प्लान, जीरो टेरर प्लान, कानून व्यवस्था की स्थिति, यूएपीए से जुडे़ मामलों की समीक्षा करेंगे।

    बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के पुलिस महानिदेशकों के अलावा गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर के संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे।

    ये भी पढ़ें: Jammu: कई राज्यों से जुड़े जेई पदों की भर्ती में धांधली के तार, CBI ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र

    औद्योगिक विकास की परियोजनाओं पर कर सकते समीक्षा

    केंद्र ने औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 28,400 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 2021 में जम्मू और कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना अधिसूचित की थी। गृहमंत्री केंद्र शासित प्रदेश की विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं।

    साल 2022-23 के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में 2153.45 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ। 2023-24 में नवंबर 2023 तक 2326.65 करोड़ रुपये वसूली की गई है।

    गृहमंत्री ने पिछले साल 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर इसी तरह की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। उन्होंने कहा था कि सभी सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही हैं।

    13 अप्रैल को भी की थी समीक्षा बैठक

    साथ ही उन्होंने पिछली बैठक में कहा था कि आतंकवादियों के समर्थन और सूचना तंत्र को खत्म करने के लिए 360 डिग्री सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। मंत्री ने पिछले साल 13 अप्रैल को केंद्र शासित प्रदेश नई दिल्ली की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक भी की थी, जिसमें सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई थी।

    ये भी पढ़ें: Jammu: बारामुला में आतंकियों को शरण देने वाले का मकान और कार हुआ जब्त, छिपने के लिए इस घर का हुआ था इस्तेमाल