Ramadan 2023: पवित्र रमजान महीने की हुई शुरुआत, पहला रोजा आज; इन बातों का रखना होगा ध्यान
Ramadan 2023 आज शुक्रवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। मस्जिदों में लोग नमाज अदा करने पहुंच रहे हैं। रमजान में लोगों को खाने-पीने की सभी चीजों से परहेज रखकर व झूठ गिब्बत चुगलखोरी आदि सभी बुरी बातों से बचकर वक्त गुजारना ही रोजा है।