Samba Bus Accident News: सांबा-सुंब मार्ग पर दो मिनी बसों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, 13 घायल; मची चीखपुकार
सांबा-सुंब मार्ग (Jammu Kashmir Crime News) पर आज दोपहर को प्लाई टक्की के पास दो मिनी बसों की आमने-सामने की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें करीब 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संवाद सहयोगी,सांबा। (Jammu Kashmir Road Accident) सांबा-सुंब मार्ग पर गुरुवार दोपहर को प्लाई टक्की के पास दो मिनी बसों की आमने-सामने से टक्कर में 13 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मौके पर पहुंची पुलिस (Samba Police) ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सुंब ले जाया गया और चार घायलों को जिला अस्पताल सांबा में लाया गया। दुर्घटना उस समय हुई जब दोपहर के समय एक मिनी बस सांबा से सवारियां लेकर सुंब की तरफ जा रही थी और सामने से मिनी बस भी सवारियां लेकर सुंब से सांबा की ओर आ रही थी।
दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर
जब दोनों मिनी बसें प्लाई टक्की के पास पहुंची तो दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सुंब में सभी घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घायलों की पहचान 38 वर्षीय ओम कुमार पुत्र तारा मनी, 40 वर्षीय मोहम्मद नराणी पुत्र मोहम्मद दोधा, 38 वर्षीय गीता देवी पत्नी ओम कुमार, 19 वर्षीय सोनिया पुत्री करतार सिंह सभी निवासी सुंब के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।