Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samba Bus Accident News: सांबा-सुंब मार्ग पर दो मिनी बसों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, 13 घायल; मची चीखपुकार

    Updated: Thu, 09 May 2024 10:34 PM (IST)

    सांबा-सुंब मार्ग (Jammu Kashmir Crime News) पर आज दोपहर को प्लाई टक्की के पास दो मिनी बसों की आमने-सामने की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें करीब 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    Samba News: सांबा सुंब मार्ग पर दुर्घटना में घायल जिला अस्पताल सांबा में उपचारधीन।

    संवाद सहयोगी,सांबा। (Jammu Kashmir Road Accident) सांबा-सुंब मार्ग पर गुरुवार दोपहर को प्लाई टक्की के पास दो मिनी बसों की आमने-सामने से टक्कर में 13 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

    मौके पर पहुंची पुलिस (Samba Police) ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सुंब ले जाया गया और चार घायलों को जिला अस्पताल सांबा में लाया गया। दुर्घटना उस समय हुई जब दोपहर के समय एक मिनी बस सांबा से सवारियां लेकर सुंब की तरफ जा रही थी और सामने से मिनी बस भी सवारियां लेकर सुंब से सांबा की ओर आ रही थी।

    दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर

    जब दोनों मिनी बसें प्लाई टक्की के पास पहुंची तो दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सुंब में सभी घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घायलों की पहचान 38 वर्षीय ओम कुमार पुत्र तारा मनी, 40 वर्षीय मोहम्मद नराणी पुत्र मोहम्मद दोधा, 38 वर्षीय गीता देवी पत्नी ओम कुमार, 19 वर्षीय सोनिया पुत्री करतार सिंह सभी निवासी सुंब के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Crime News: बारामूला में पाकिस्तान के सात आतंकी आकाओं की संपत्तियां कुर्क, पुलिस ने दी जानकारी

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: कुपवाड़ा में हिजबुल के चार आतंकियों की संपत्ति कुर्क, आतंकियों के लिए ठिकानों का करते थे बंदोबस्त

    comedy show banner
    comedy show banner