हंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी को PSA के तहत हिरासत में लिया; कई वारदातों में रहा है शामिल
Jammu Kashmir News हंदवाड़ा पुलिस ने सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए अली मोहम्मद शेख उर्फ अली धाई नामक एक कुख्यात अपराधी को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिया है। आरोपी साल 2011 से चोरी धोखाधड़ी और जबरन वसूली जैसे अपराधों में शामिल था जिससे इलाके में अशांति फैल रही थी। उसके खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। आदतन अपराधियों पर लगातार कार्रवाई करते हुए हंदवाड़ा पुलिस ने सार्वजनिक शांति और व्यवस्था की रक्षा के लिए एक कुख्यात अपराधी को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान अली मोहम्मद शेख उर्फ अली धाई निवासी धाई नीलीपोरा के रूप में हुई है। इसका आपराधिक गतिविधियों का लंबा इतिहास रहा है।
इन अपराधों में शमिल रहा है अपराधी
पुलिस ने कहा कि 49 वर्षीय यह व्यक्ति 2011 से चोरी, सेंधमारी, धोखाधड़ी, जबरन वसूली, धमकी और अन्य अपराधों में शामिल रहा है, जिससे इलाके में डर और अशांति फैल रही है।
अधिकारियों के अनुसार अली धाई के खिलाफ पुलिस स्टेशन हंदवाड़ा में आरपीसी, आईपीसी और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिनमें धारा 457, 380, 341, 392, 427, 506, 148, 147, 354 और 318 शामिल हैं।
बार-बार गिरफ्तार होने और कई बार जमानत मिलने के बावजूद आरोपी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा जिससे सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया।
गैरकानूनी आचरण पर अंकुश लगाने के लिए की कार्रवाई
आपराधिक मामलों में उसकी बार-बार संलिप्तता और कानून के प्रति उनकी अवहेलना को देखते हुए पुलिस ने उसके गैरकानूनी आचरण पर अंकुश लगाने और आगे की अव्यवस्थाओं को रोकने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की।
हंदवाड़ा पुलिस ने ऐसे बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके कानून और व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर तोहफे में मिली 'मौत', Birthday Party पर दोस्त का किया मर्डर; वजह जान हैरान रह जाएंगे
ये भी पढ़ें- Video: एके 47, सैकड़ों गोलियां और लाहौर नाम छपी दवाइयां... किश्तवाड़ में पाकिस्तानी आतंकियों से और क्या-क्या मिला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।