Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप से प्रभावित लोगों के नुकसान का जायजा लेने के लिए गुलाम नबी आजाद ने बनाई कमेटी, 7 दिन में आएगी रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 06:01 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर में बीते पांच दिनों में सात बार भूकंप आया है। भूकंप से प्रभावित लोगों के नुकसान का जायजा लेने के लिए गुलाम नबी आजाद ने कमेटी बनाई है। कमेटी को सात दिनों में रिपोर्ट पेश करनी होगी।

    Hero Image
    भूकंप से प्रभावित लोगों के नुकसान का जायजा लेने के लिए गुलाम नबी आजाद ने बनाई कमेटी

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने चिनाब घाटी में भूकंप से प्रभावित हुए लोगों के नुकसान का जायजा लेने के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी पार्टी के वाइस चेयरमैन जीएम सरूरी की अध्यक्षता में बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी हाल ही में आए भूकंप से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट गुलाम नबी आजाद को सौंपेगी। भूकंप से हालांकि जानी नुकसान नहीं हुआ था लेकिन लोगों के घरों, स्कूलों में इमारतों में दरारें आ गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे।

    7 दिन के अंदर पेश करनी होगी रिपोर्ट

    इस प्राकृतिक आपदा में किसी भी तरह के हुए नुकसान वाले लोगों को कवर किया जाएगा। कमेटी गुलाम नबी आजाद को सात दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी और उसके बाद भी इस मामले को सरकार के पास उठाएंगे।

    कमेटी में शामिल हैं ये सदस्य

    कमेटी के अन्य सदस्यों में अब्दुल मजीद वानी, जुगल किशोर शर्मा, नरेश गुप्ता, मोहम्मद असलम गोनी, सलमान निजामी, श्याम लाल भगत, अरुण सिंह राजू, आसिफ गट्टू, शब्बीर लोन और ठाकुर धर्मचंद को शामिल किया गया है।

    ये भी पढ़ें- 'जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है भाजपा', उमर अब्दुल्ला के बयान पर रैना का पलटवार