'जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है भाजपा', उमर अब्दुल्ला के बयान पर रैना का पलटवार
Jammu Kashmir Politics जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं केंद्र शासित प्रदेश में जल्द चुनाव हों भारतीय जनता पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

श्रीनगर, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना का कहना है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है और उसने चुनाव आयोग से केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा करने की अपील की है। यहां पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए रविंदर रैना ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुछ दिन पहले हम पर चुनाव से भागने का आरोप लगाया। मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर जम्मू और कश्मीर में चुनाव की तारीखों की घोषणा करने का अनुरोध करता हूं।"
रैना ने कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश में शांति और लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है। हमें विश्वास है कि कश्मीर के लोग इस बार पूरे दिल से बीजेपी को वोट देंगे।
'पीएम मोदी गरीबों-वंचितों के लिए काम किया है'
रविंदर रैनी का कहना है कि पीएम मोदी ने गरीबों और वंचितों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, "भाजपा सभी चुनावों के लिए तैयार है- चाहे वह लोकसभा हो, विधानसभा हो या स्थानीय निकाय। किसी को डरने की जरूरत नहीं है, लोगों को फैसला करना है और राजनीतिक युद्ध के मैदान में फैसला आएगा। मुझे विश्वास है कि भाजपा सरकार बनाएगी।"
रैना ने पार्टी के 'हर घर चलो' अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य गरीबों के कल्याण के लिए काम करना है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि गरीब खुश रहें, हम गरीबों की सेवा करना चाहते हैं। सभी को यह महसूस होना चाहिए कि यह सरकार उनकी है, सभी को यह महसूस होना चाहिए कि उन्हें न्याय मिल रहा है।"
बीजेपी को एक मौका देने की अपील
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की पैरवी करते हुए रैना ने कहा, "हम चाहते हैं कि बीजेपी कश्मीर से लोकसभा चुनाव जीते।" उन्होंने कश्मीर के लोगों से भाजपा को एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा, "हम लोगों के विकास और कल्याण के लिए काम करेंगे। हम सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे के लिए काम करेंगे।"
रैली के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रैना ने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है, जम्मू-कश्मीर में शांति लाई है। यही कारण है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में आगे बढ़ रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।