जम्मू पुलिस का गट्टु डोर विक्रेताओं पर बड़ा एक्शन, शहर का बड़ा सौदागर काबू, 154 रोल बरामद
जम्मू के तालाब तिल्लो में नवाबाद पुलिस ने गट्टू डोर के एक बड़े सौदागर पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया। वह अपनी दुकान में प्रतिबंधित गट्टू डोर बेच रहा था और गोदाम में छिपाकर अन्य दुकानदारों को भी सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने उसकी दुकान और गोदाम से कुल 154 गट्टू डोर के रोल बरामद किए।

जागरण संवाददाता, जम्मू। नवाबाद पुलिस ने शहर के तालाब तिल्लो से गट्टु डोर के एक बड़े सौदागर काे दबाेचा है। आरोपित बेखौफ होकर सरेआम अपनी दुकान में गट्टु डोर बेच रहा था और दुकान से कहीं अधिक डोर के रोल उसने अपने गोदाम में छिपा रखे, जहां से वह शहर के अन्य दुकानदारों को भी मौत का यह धागा सप्लाई कर रहा था। आरोपित दुकान की पहचान पंकज गुप्ता निवासी लेन नंबर सात, तालाब तिल्लो के रूप में हुई है।
नवाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि तालाब तिल्लो में पंकज गुप्ता की दुकान पर युवाओं का आना जाना लगा हुआ है, जहां से वह गट्टु डोर को खरीद कर ले जा रहे हैं। गट्टु डोर चाइनीज धागा है, जिसका इस्तेमाल लोग पतंगबाजी के लिए करते हैं और इस डोर की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
प्रशासन ने इस डोर पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन बावजूद इसके कुछ दुकानदार चंद पैसों के लिए लोगाें की जिंदगियों को दाव लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं सूचना पर कार्रवाई करते हुए नवाबाद पुलिस ने तालाब तिल्लो चौकी पुलिस के साथ मिलकर पंकज की दुकान में छापा मारा और वहां से पुलिस को साठ गट्टु डोर के रोल बरामद हुए।
यह भी पढ़ें- एम्स जम्मू ने एक वर्ष में रचे कई इतिहास, ढाई लाख से अधिक मरीजों ने एक वर्ष में कराई स्वास्थ्य जांच
इसके बाद पुलिस ने जब पंकज गुप्ता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका विकास लेन में एक गोदाम हैं, जहां कुछ और गट्टु डोर के रोल छिपाकर रखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने तहसीलदार खास जम्मू पवनदीप सिंह की मौजूदगी में गोदाम में छापा मारा और वहां 94 गट्टु डोर के और रोल बरामद किए।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारियां संभव है।
गढ़खाल में गट्टु डोर के साथ एक गिरफ्तार
परगवाल पुलिस ने गढ़खाल इलाके में एक युवक को प्रतिबंधित गट्टु डोर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रजत सिंह उर्फ राजू निवासी डब्बे, तहसील मढ़, जम्मू के रूप में हुई है। पुलिस ने एक रूटीन नाके के दौरान आरोपित को पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से गट्टु डोर के चार रोल बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार इस डोर पर प्रतिबंध है क्योंकि इसके साथ पतंगबाजी के कारण कई लोगों की जान भी गई है और कई घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस डोर का इस्तेमाल न करने की अपील लोगों से की है। वहीं चौकी प्रभारी परगवाल मुमताज अहमद का कहना है कि इस डोर को बेचने वाले और इससे पतंगबाजी करने वालों के खिलाफ भी मामलने दर्ज किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।