खुशखबरी! आयुर्वेद कालेज में सात विषयों में होगी पीजी कोर्स की पढ़ाई, पहली बार भारतीय चिकित्सा पद्धति ने दी मंजूरी
जम्मू-कश्मीर के आयुर्वेद कॉलेज अखनूर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कॉलेज को पहली बार भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग द्वारा सात विभागों में पीजी कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिली है जिनमें 35 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री और आयुष मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पांच मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 190 सीटें बढ़ने के एक दिन बाद आयुर्वेद कालेज ने भी एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है।
पहली बार इस कालेज में भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग ने सात विभागों में पीजी कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी है। इसके लिए 35 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस पर खुशी जताई और इसके लिए प्रधानमंत्री और आयुष मंत्रालय का आभार जताया।
भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग ने अखनूर स्थित आयुर्वेद कालेज में आयुर्वेद संहिता, संस्कृत और सिद्धांत में पांच सीटें, क्रिया शरीर में पांच सीटें, रचना शरीर में पांच सीटें, कायाचिकित्सा में पांच सीटें, पंचकर्मा में पांच सीटें, शल्य तंत्र में पांच सीटें और कौमारभृत्य बाल रोग में पांच सीटों की मंजूरी दी है।इन सभी विभागों में इसी सत्र 2025-26 से पीजी कोर्स शुरू करने की इजाजत दी गई है।
यह भी पढ़ें- आफत की बारिश से गड़बड़ाई जम्मू शहर की सीवरेज व्यवस्था, अधिकतर इलाकों में सीवरेज चोक होने से लोग बेहाल
आपको जानकारी हो कि आयुर्वेद कालेज द्वारा सात विषयों में पीजी कोर्स शुरू करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति आयाेग को आवेदन करने के बाद आयोग के विशेषज्ञों ने 21 और 22 जुलाई 2025 को कालेज में संकाय और ढांचागत सुविधाओं का आकलन किया था। विशेषज्ञ सुविधाओं से संतुष्ट थे।
इसके बाद कुछ कमियों को लेकर सात अगस्त को उन्होंने कालेज प्रबंधन को लिखा था। इस पर 13 अगस्त को काीलेज प्रबंधन ने आयोग को सफाई दी थी। दो सितंबर को हुई समीक्षा बैठक में आयोग ने एक बार फिर से सुविधाओं की समीक्षा की और वीरवार को सातों विषयों में पीजी कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी।
इससे प्रदेश में आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा
आयुर्वेद कालेज के प्रिंसिपल डा. आशुतोष गुप्ता ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर में आयुर्वेद का और प्रचार-प्रसार होगा और आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा।
उधर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज अखनूर के लिए 35 आयुर्वेद पीजी सीटें स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- J&K Flood: झेलम नदी के ओवरफ्लो होने से बडगाम में बाढ़, कड़ी मशक्कत के बाद 200 लोगों को बचाया गया, CM ने जाना हाल
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया आभार
उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव जी का सरकारी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज अखनूर के लिए 35 आयुर्वेद पीजी सीटें प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार। यह जम्मू-कश्मीर के लिए पहली बार है और केंद्र शासित प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपनाने के इच्छुक लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है।
आयुर्वेद पारंपरिक चिकित्सा पद्धति ने वैश्विक लोकप्रियता हासिल की है और दुनिया भर के लोग अपनी स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं, तन, मन और आत्मा के स्वास्थ्य और विभिन्न रोगों के प्रबंधन के लिए आयुर्वेद तकनीकों को अपना रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करेंगे
अखनूर में 35 सीटों वाले 7 नए पीजी डिग्री प्रोग्राम जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करेंगे और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय बनाएंगे। आयुर्वेद पद्धतियों और अनुसंधान एवं सहयोग में मानव संसाधन निवारक और समग्र देखभाल को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।