Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के दुल्हन बनने से पहले उठ गई पिता की अर्थी, शादी वाले घर में पसरा मातम; जम्मू सड़क हादसे में बस ड्राइवर की मौत

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 12:22 PM (IST)

    जम्मू (Jammu Bus Accident) के मांडा इलाके में एक दर्दनाक बस हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। स्लीपर बस के चालक राकेश कुमार की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले राकेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बेटी की शादी से कुछ दिन पूर्व पिता की मौत होने से घर में मातम। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू (Jammu Bus Accident) के मांडा इलाके में रामनगर के मोड़ों में बस हादसे में मारे गए स्लीपर बस के चालक राकेश कुमार के घर बेटी की शादी की तैयारियां चल रहा थी। घर में खुशी का माहौल था। जब लड़की के पिता राकेश की सड़क हादसे में मौत होने का समाचार हिमाचल प्रदेश में उनके घर पहुंचा, तो खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश कुमार, ज्वाला जी, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। जम्मू (Jammu News) की पक्काडंगा पुलिस ने रविवार को राकेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया। पुलिस बस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

    बड़ी बेटी शादी की चल रही थी तैयारियां

    हिमाचल प्रदेश से राकेश का शव लेने पहुंचे उनके चचेरे भाई संजय कुमार ने बताया कि राकेश चार बच्चों के पिता थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की कुछ दिन बाद शादी होने वाली है। शादी की सभी तैयारियां राकेश खुद कर रहे थे। घर में राकेश ही अकेले कमाने वाले थे। चार बच्चों, पत्नी और बुजुर्ग मां का पालन-पोषण बस चला कर किया करते थे।

    यह भी पढ़ें- ब्यूटी पार्लर में सजते-संवरते चली गई दुल्हन की जान... शादी से कुछ घंटे पहले आया हार्ट अटैक

    संजय ने बताया कि राकेश बीते 20-25 वर्ष से बस चला रहे थे। कभी भी उनके द्वारा हादसे की खबर नहीं सुनी थी। वह बहुत ही सुलझे हुए चालक थे। उन्होंने कहा कि राकेश बहुत ही शांत स्वभाव के थे। वह कभी भी जल्दबाजी में बस नहीं चलाते थे।

    मृतक राकेश कुमार के चचेरे भाई संजय कुमार मीडिया से बातचीत करते हुए।

    उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार से राकेश के परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की, ताकि उनका परिवार कुछ हद तक अपना गुजर बसर कर सके। राकेश की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वहीं, कानूनी कार्रवाई के पूरा होने के बाद राकेश के रिश्तेदार उनके शव को जम्मू से हिमाचल प्रदेश के लिए लेकर रवाना हो गए।

    एसडीआरएफ ने सुबह फिर चलाया तलाशी अभियान

    मांडा इलाके में रामनगर के मोड़ों में जिस स्थान पर स्लीपर बस खाई में गिरी थी, वहां पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के जेकेयूटी डिजास्टर रिस्पांड फोर्स के जवानों ने वहां रविवार सुबह एक बार फिर से तलाशी अभियान चलाया। दरअसल, जवान यह सुनिश्चित कर रहे थे कि बस के मलबे के नीचे कोई यात्री फंसा हुआ ना रह गया है। रात के अंधेरे में फल्ड लाइट मंगवा कर पुलिस ने वहां बचाव अभियान चलाया था।

    सौभाग्य से वहां कोई भी यात्री नहीं मिला, जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने बस के अंदर पड़े यात्रियों के सामान को बाहर निकला। सामान को जीएमसी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर यात्री भर्ती थे।

    अपने सामान की पहचान करने के बाद यात्रियों को उनका सामान सौंप दिया गया। वहीं, एसडीपीओ सिटी नार्थ विक्रम सिंह ने बताया कि इस हादसे के अधिकतर यात्री अपने घरों के लिए रवाना हो गए है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- शादी से पहले आ गई मौत की तारीख, शाम को दोस्तों के साथ निकला था शशांक… फिर आई झकझोरने वाली खबर