Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eye Flu: जम्‍मू में आई फ्लू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के पार, रोजाना सामने आ रहे 500-600 केस

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 04:56 PM (IST)

    Conjunctivitis जम्‍मू में आई फ्लू के मामले दस हजार के पार पहुंच गए हैं। हर दिन राज्‍य में 500 से 600 केस दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्‍मू में आई फ्लू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के पार, हर दिन सामने आ रहे 500-600 केस

    जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू संभाग में आई फ्लू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। अभी भी हर दिन औसतन पांच से छह सौ मामले दर्ज हो रहे हैं। जम्मू, कठुआ और सांबा जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं। आधिकारिक आंकड़े 10,229 पहुंच गए हैं, लेकिन गैर अधिकारिक आंकड़ा बीस हजार के पास है। विशेषज्ञ भी मानते हैं सभी मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक 2865 मामले आए सामने

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 2865 मामले आए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में 1353 मामले अलग से आए हैं। इसके बाद कठुआ जिले में 1505 मामले आए हैं। सांबा जिले में 1158 मामले आए हैं और यह आई फ्लू के मामलों में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में आई फ्लू की शिकायत को लेकर नौ हजार के करीब मरीज पहुंचे हैं। लेकिन इनमें से 1353 में ही पुष्टि हो पाई है।

    निजी क्लीनिकों में जाकर करवा रहे जांच

    डॉक्टरों का कहना है कि बहुत से मरीज अभी अस्पतालों में जांच के लिए नहीं आ रहे हैं। वे निजी क्लीनिकों में जाकर जांच करवा लेते हें। एक घर में अगर किसी को पहले से फ्लू हुआ है और दूसरा भी उससे संक्रमित हो जाता है तो वे वही ड्राप्स ले लेता है जो कि पहले वाला ले रहा होता है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को डाक्टर से जांच करवा कर किसी भी प्रकार के ड्राप्स लेने चाहिए।

    साठ प्रतिशत मरीज आई फ्लू की शिकायत लेकर पहुंच रहे

    राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भूटेयाल का कहना है कि नेत्र रोग आईपीडी में अभी भी साठ प्रतिशत मरीज आई फ्लू की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. अशोक शर्मा का कहना है कि पहले से अब कम लोग आ रहे हैं लेकिन अभी भी आई फ्लू से पीड़ित होने वालों की संख्या अधिक है। संक्रमित के संपर्क में न आने से ही मामलों को कम किया जा सकता है।

    किस जिले में कितने मामले जिला आई फ्लू के मामले

    जम्मू: 2615, डोडा: 410, कठुआ: 1505, किश्तवाड़: 307, पुंछ: 546, राजौरी: 632, रामबन: 494, रियासी: 336, सांबा: 1158, ऊधमपुर: 623, जीएमसी जम्मू: 1353, कुल मामले: 10229