Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eye Flu in Jammu: जम्मू में आई फ्लू का बढ़ रहा प्रकोप, एक सप्ताह में संक्रमण के तीन हजार मामले आए सामने

    By AgencyEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 08:07 PM (IST)

    Eye Flu in Jammu जम्मू में कंजंक्टिवाइटिस या आई फ्लू के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह में लगभग 3000 संक्रमण ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू में आई फ्लू का बढ़ रहा प्रकोप : जागरण

    जम्मू, पीटीआई: जम्मू में कंजंक्टिवाइटिस या आई फ्लू के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह में लगभग 3,000 संक्रमण सामने आए हैं। डॉक्टर संक्रमित मरीजों को घर पर ही खुद को आइसोलेट करने और सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू के नेत्र विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अशोक शर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में जम्मू में आई फ्लू के लगभग 3,000 मामले सामने आए हैं। आई फ्लू के लक्षणों वाले कम से कम 200 से 250 मरीज प्रतिदिन बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में आते हैं। उनमें से 70 से 80 प्रतिशत कंजंक्टिवाइटिस के मामलों की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा संक्रमण को तोड़ना होगा। संक्रमित लोगों को खुद को अलग कर लेना चाहिए। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाना चाहिए।

    ये लक्षण हैं शामिल

    जम्मू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) हरबक्श सिंह ने बताया कि मानसून के मौसम में आई फ्लू के मामले आम हैं। इसके लक्षणों में आंखों में लालिमा, खुजली, पानी आना शामिल है।