Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:38 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर में शनिवार देर शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के जम्मू में नौ किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आज शनिवार देर शाम को 7.36 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी और इसका केंद्र जम्मू कश्मीर के जम्मू में था। इसकी गहराई नौ किलोमीटर थी। भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के नारनौल में भी आया भूकंप

    हरियाणा के नारनौल में भी शनिवार शाम को साढ़े सात बजे भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए हैं। जिले का गांव सलिमाबाद भूंकप का केंद्र माना जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है।

    महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ जिले से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्झर व रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उत्तराखंड में देहरादून तक के शहर आते हैं। जिले के सलिमाबाद व डूलाना गांव में भूकंप का असर दिखाई दिया है। सलिमावाद के चारों तरफ 70 किलोमीटर में असर महसूस किया गया है।