Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकंप, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
Earthquake in Jammu-Kashmir जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था लेकिन इसके झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसस पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 आंकी गई। देखें तो यह तीव्रता काफी अधिक मानी जाती है। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप शाम 4 बजकर 19 मिनट पर आया। वहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 36.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.27 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 165 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कश्मीर घाटी में कहीं भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। तकरीबन एक महीने पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान जम्मू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मैग्नीट्यूड आंकी गई थी।
नागालैंड में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर के अलावा नागालैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को नागालैंड के किफिर में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया।
एनसीएस के अनुसार, भूकंप का झटके गुरुवार को सुबह करीब 7 बजकर 22 मिनट पर दर्ज किए गए और इसका केंद्र किफिर क्षेत्र में 65 किलोमीटर की गहराई पर था।
यह भी पढ़ें- Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला असम और जम्मू-कश्मीर, घरों से बाहर आए लोग; पढ़ें कितनी रही तीव्रता
वहीं, वैश्विक पटल पर देखे तो गुरुवार को न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि कहा कि भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था। जीएफजेड का कहना है कि न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि गुरुवार को न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था।
सितंबर में भी आया था तेज भूकंप
कश्मीर घाटी में सितंबर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 20 सितंबर की रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले सितंबर की शुरुआत में भी कश्मीर में भूकंप आया था। 20 सितंबर की रात करीब 1 बजकर 51 मिनट पर उत्तरी कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप का केंद्र बारामूला का शिटलू इलाका था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।