Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कठुआ कांड के आरोपी का समर्थन करने वाले नेता को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल न करें: उमर अब्दुल्ला

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 08:30 AM (IST)

    नेशनल कान्फ्रेन्स के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मंत्री लाल सिंह के शामिल होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी भारत जोड़ो यात्रा में अपने आप को साफ बताने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।

    Hero Image
    कठुआ कांड के आरोपी का समर्थन करने वाले नेता को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल न करें

    जम्मू। नेशनल कान्फ्रेन्स के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मंत्री लाल सिंह के शामिल होने पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी भारत जोड़ो यात्रा में अपने पाप धोने और खुद को साफ बताने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल सिंह पहले भाजपा में थे और करीब तीन वर्ष पहले ही उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ डोगरा स्वाभिमान पार्टी नामक अपना संगठन बनाया है। कठुआ कांड में लाल सिंह ने आरोपितों को निर्दोष बताते हुए उनके हक में रैली की थी।

    प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ भी लाल सिंह के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर एतराज जताते हुए कांग्रेस से इस्तीफे का एलान कर चुकी हैं।

    उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कठुआ कांड में लाल सिंह की भूमिका सभी को पता है और कांग्रेस को सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा कोई भी नेता भारत जोड़ो यात्रा का इस्तेमाल अपने लिए नहीं कर सके।

    यह भी पढ़ें- Supreme Court: गुजरात में 'फर्जी' मुठभेड़ मामलों से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई

    यह भी पढ़ें- काबुल से सिख धर्म के प्रतीकों को वापस लाने का सिलसिला जारी, गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम दो स्वरूप दिल्ली पहुंचे