Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News : 'पाकिस्तान नार्को आतंकवाद का केंद्र है', जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का जोरदार हमला

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब पांच करोड़ रुपये नकद एवं अवैध पदार्थ जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा पाकिस्तान नार्को-आतंकवाद का केंद्र है और मादक पदार्थ जम्मू-कश्मीर के रास्ते पंजाब भेजे जाते हैं।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का पाकिस्तान पर जोरदार हमला

    पीटीआई, जम्मू। घाटी में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने में सेना कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं, पाक से तस्करी होकर भारत आने वाले मादक पदार्थों पर सेना खासा नजर रख रही है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह पाकिस्तान नार्को-आतंकवाद का केंद्र है और मादक पदार्थ जम्मू-कश्मीर के रास्ते पंजाब भेजे जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

    उन्होंने गुरुवार को कहा कि पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब पांच करोड़ रुपये नकद और अवैध पदार्थ जब्त किए गए हैं। आगे बोले कि मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के मकसद से 30 सितंबर को शुरू किए गए संजीवनी अभियान के संबंध में यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir के बारामुला में दो हथगोलों व 40 हजार की नकदी के साथ TRF का आतंकी गिरफ्तार, भागते हुए चढ़ा हत्थे

    पंजाब के चार-चार तस्करों को गिरफ्तार किया

    उन्होंने कहा कि अब तक जम्मू-कश्मीर और पंजाब के चार-चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जांच अभी जारी है। हम इस अभियान में अन्य जांच एजेंसियों को भी शामिल कर रहे हैं। दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में मादक पदार्थ पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि संजीवनी अभियान के तहत, रामबन पुलिस ने कोकीन जैसे पदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ी है जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपये आंकी गई है।