Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir के बारामुला में दो हथगोलों व 40 हजार की नकदी के साथ TRF का आतंकी गिरफ्तार, भागते हुए चढ़ा हत्थे

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 08:32 PM (IST)

    कश्मीर संभाग के बारामुला में बुधवार को सुरक्षाबलों ने द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दो हथगोले अन्य सामान समेत 40 हजार रुपये मिले हैं। इस मामले में पुलिस को बारामुला के उशकारा में आतंकी गतिविधियां का पता चला था और इसके आधार पर ही पुलिस ने आतंकी को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों के साथ मिलकर रास्तों पर नाके लगाए।

    Hero Image
    बारामुला में दो हथगोलों, अन्य समान व 40 हजार की नकदी के साथ TRF का आतंकी गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। TRF Terrorist Arrested In Baramulla By Security Forces: कश्मीर संभाग के बारामुला में सुरक्षाबलों ने बुधवार को द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के एक आतंकी अब्दुल हमीद बट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो हथगोले व अन्य सामान समेत 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस को पता चला था कि बारामुला के उशकारा में आतंकी गतिविधियां चल रही हैं। इसके आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर रास्तों पर नाके लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवानों को देख रास्ता बदलकर भागने लगा 

    इसी दौरान एक युवक नाके पर जवानों को देखकर रास्ता बदलकर निकटवर्ती बाग की तरफ भागने लगा। भागते समय जवानों ने उसे तुरंत दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से दो हथगोले, नकदी व अन्य सामान मिला। बारामुला पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ की गई है। पूछताछ में पकड़े गए आतंकी मुदस्सर अहमद बट ने बतया कि वह टीआरएफ के लिए पहले ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहा था।

    फिलहाल पूछताछ है जारी

    कुछ दिन पहले ही वह टीआरएफ में एक आतंकी के रूप में सक्रिय हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बताया कि मुदस्सर अहमद उशकारा का ही रहने वाला है और उससे अभी पूछताछ जारी है।

    ये भी पढ़ें- कौन था शाहिद लतीफ? जिसकी हत्या से जैश-ए-मोहम्मद की टूटी रीढ़ की हड्डी; पढ़ें इस खूंखार आतंकी की पूरी कुंडली