Dengue Cases in Jammu: लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, बरतें सावधानी; निगम ने 21 दिन बढ़ाया फॉगिंग अभियान
Dengue Cases in Jammu जम्मू में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए निगम ने 21 दिन के लिए फॉगिंग अभियान बढ़ा दिया है। इसके तहत वीरवार को वार्ड नंबर 26 33 38 39645566 व 67 में फागिंग की गई। इस दौरान इन वार्डों के विभिन्न मुहल्लों विशेषकर नालों व जल स्रोतों के आसपास के मुहल्लों गलियों में ज्यादा ध्यान देते हुए थर्मल फागिंग की गई।

जम्मू, जागरण संवाददाता: शहर में बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मद्देनजर अब जम्मू नगर निगम ने 21 दिन के लिए फागिंग अभियान को और आगे बढ़ा दिया है। अब 9 अक्टूबर तक शहर में स्प्रे व फागिंग जारी रहेगी। निगम ने 23 अगस्त से 18 सितंबर तक अभियान को रोस्टर तैयार किया था। इसी कड़ी में विभिन्न वार्डों में अभियान चलाते हुए थर्मल फागिंग की गई। चूंकि अभी भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं तथा कारपोरेटरों ने भी अभियान को जारी रखने की मांग की थी।
अभियान की तारीख बढ़ा दी गई
इसी को ध्यान में रखते हुए अब अभियान की तारीख बढ़ा दी गई है। इसके तहत वीरवार को वार्ड नंबर 26, 33, 38, 39,64,55,66 व 67 में फागिंग की गई। इस दौरान इन वार्डों के विभिन्न मुहल्लों विशेषकर नालों व जल स्रोतों के आसपास के मुहल्लों, गलियों में ज्यादा ध्यान देते हुए थर्मल फागिंग की गई। इस दौरान लोगों को जागरुक किया गया कि वे अपने घरों के आसपास पानी जमा नहीं रहने दें।
यह भी पढ़ें: Poonch Wife Murder Case: पति बना शैतान! पत्नी के सिर पर हथौड़ा मार की बेरहमी से हत्या, आरोपित गिरफ्तार
कहीं भी पानी न जमा होने दें
दो-तीन दिन से ज्यादा देर से जमा पानी को फौरन निकालें। इसके अलावा टायर की दुकान वालों से अपील की गई कि खाली पड़े टायरों को रखरखाव जांचें। कहीं भी पानी जमा नहीं रहना चाहिए। इन स्थानों पर डेंगू मच्छर पनपने की सबसे ज्यादा संभावनाएं रहती हैं।अब छुटि्टयों को छोड़ अन्य दिनों में रोजाना तीन से ज्यादा वार्डों में थर्मल फागिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Srinagar Police: भ्रष्टाचार के आरोप में डीएसपी आदिल मुश्ताक गिरफ्तार, SIT करेगी मामले की जांच
निगम के हेल्थ आफिसर डा. विनोद शर्मा ने कहा कि डेंगू के मामलों को ध्यान में रखते हुए अभियान को अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। निगम की टीमों के अलावा मलेरिया विभाग की टीमें भी मुहल्लों में पहुंच रही हैं। विशेषकर जहां कोई मामला सामने आता है, वहां टीमें जरूर पहुंचती हैं तथा आसपास वालों को भी जागरुक किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।