Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: गांव दबलैड़ से ई-बस सेवा शुरू करने की मांग, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:11 PM (IST)

    जम्मू के आरएसपुरा इलाके के दबलैड़ और आसपास के गांवों के लोगों ने सरकार से ई-बस सेवा शुरू करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बस सेवा बंद होने से उन्हें जम्मू और आरएसपुरा जाने में परेशानी हो रही है। वे महंगे निजी वाहन किराए पर लेने या पैदल चलने को मजबूर हैं।

    Hero Image
    गांव दबलैड़ से ई-बस सेवा शुरू करने की मांग

    संवाद सहयोगी, आरएसपुरा। दबलैड़, ममका और आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों ने सरकार से मांग की है कि जम्मू तक वाया ममका होते हुए गांव दबलैड़ से ई-बस सेवा जल्द शुरू की जाए।

    ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस रूट पर बस सेवा उपलब्ध थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह बंद पड़ी है, जिससे उन्हें आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    ग्रामीणों ने बताया कि गांव दबलैड़, मगोवाली, सीर, भल्ला, कोटली, प्लेसर सहित कई गांवों के सैकड़ों लोग रोज़ाना जम्मू और आरएसपुरा जैसे क्षेत्रों में कामकाज, पढ़ाई या ज़रूरतों के लिए जाते हैं। लेकिन किसी भी प्रकार की सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें या तो महंगे निजी वाहन किराए पर लेने पड़ते हैं या फिर कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि दबलैड़ से वाया ममका होते हुए जम्मू तक ई-बस सेवा शुरू की जाए ताकि दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके और उनकी लंबे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान हो सके।

    स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने कहा कि पहले इस मार्ग से सीधी बस सेवा चलती थी, जो अब बंद हो चुकी है। इस बारे में कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द इस मार्ग पर ई-बस सेवा शुरू करे।

    नाथा राम ने बताया कि "गांवों में पक्की सड़कें तो हैं, लेकिन बस सेवा नहीं है। ऐसे में लोगों को निजी वाहनों से दोगुना-तिगुना किराया चुकाना पड़ता है। अगर ई-बस सेवा शुरू हो जाए तो जनता को भारी राहत मिलेगी।

    विनोद कुमार ने कहा कि बस सेवा की अनुपलब्धता से छात्र-छात्राओं को स्कूल और कॉलेज पहुंचने में दिक्कत होती है। साथ ही, ग्रामीण छोटे वाहनों के चालकों की मनमानी का भी शिकार होते हैं।

    प्रो. गारू राम भगत, विधायक सुचेतगढ़ ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला पहली बार आया है। मैं जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों और मंत्री से मिलकर इस पर कार्रवाई करूंगा। जनता को भरोसा दिलाता हूं कि इस समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा से पहले बालटाल पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा, आपदा प्रबंधन और यात्री निवास परिसर का किया निरीक्षण