अमरनाथ यात्रा से पहले बालटाल पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा, आपदा प्रबंधन और यात्री निवास परिसर का किया निरीक्षण
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांदरबल के बालटाल में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के आपदा प्रबंधन एवं यात्री निवास परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारिय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को गांदरबल के बालटाल स्थित श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के आपदा प्रबंधन एवं यात्री निवास परिसर का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा इस वर्ष तीन जुलाई को प्रारंभ हो रही है। पवित्र गुफा की यात्रा दो मार्गो बालटाल और पहलगाम से होती है।
उपराज्यपाल ने मौके पर कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को श्री अमरनाथ जी यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए विकसित की जा रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उपराज्यपाल ने टास्कफोर्स के सदस्यों तथा यात्रा ट्रैक के सुधार एवं रखरखाव में लगे बीआरओ के कर्मचारियों से भी बातचीत की।
उपराज्यपाल के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी एसजेएम गिलानी, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव एवं श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सीईओ डा मंदीप के भंडारी, कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी, कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी, गांदरबल के उपायुक्त जतिन किशोर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।