'बंदूक के बट से मारा, गालियां दीं...', राजौरी में IGNOU के प्रोफेसर ने लगाए सैनिकों पर आरोप, सेना का आया रिएक्शन
राजौरी के लाम क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ जवानों पर इग्नू के सहायक प्रोफेसर और उनके सहयोगियों ने मारपीट का आरोप लगाया है। प्रोफेसर को चोट भी आई है। विवाद के बाद सेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घटना की निंदा की है।

जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत राजौरी जिले के लाम क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ जवानों पर इग्नू के सहायक प्रोफेसर और उसके सहयोगियों ने मारपीट के आरोप लगाए हैं।
आरोप है कि प्रोफेसर को चोट भी आई हैं। विवाद के तूल पकड़ने के बाद सेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने भी मामला भी दर्ज कर लिया है। वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा की है।
सेना ने बयान जारी किया कि इस संबंध में जांच शुरू की है। बयान के अनुसार संवेदनशील क्षेत्र में एक वाहन में आतंकियों की आवाजाही के बारे में इनपुट मिला था।
सूचना के बाद नियंत्रण रेखा के निकट पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि जब एक वाहन को रोका गया तो उसमें सवार एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक सैनिक का हथियार छीनने का प्रयास किया।
जवानों के साथ हाथापाई
ड्यूटी पर मौजूद जवानों के साथ हाथापाई करने की बात सामने आ रही है। अगर कोई भी जवान या अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाबल का सहयोग करने की अपील की।
नई दिल्ली में कार्यरत घायल सहायक प्रोफेसर लियाकत अली का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बाद में जम्मू में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद मेरी बहन की शादी है। हम अखनूर से सामान ला रहे थे। लाम के पास सेना के जवानों ने हमारे वाहन को रोका।
उन्होंने बताया कि वाहन में मेरे अलावा छुट्टी से लौट रहे दो सेना के जवान व एक आइटीबीपी का अधिकारी भी साथ थे। इन सभी ने अपने पहचान पत्र सेना के जवानों व अधिकारियों को दिखाए, लेकिन इसके बाद भी जवान व अधिकारी गाली-गलौच करते रहे।
'बंदूक का बट सिर पर मारा'
उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं पहचान पत्र दिखाने के लिए वाहन से उतरा पर सैन्य अधिकारी व जवानों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और बंदूक के बट से मेरी सिर पर मारा, जिससे मुझे काफी गहरी चोट आई है।
मेरे साथ आइटीबीपी में सेवारत मेरा भाई भी जमीन पर गिरा हुआ था। फिलहाल मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए पुलिस ने भी नौशहरा थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने घायल प्रोफेसर को न्याय मिलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।