Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh: जंस्कार पहुंचे दलाई लामा, लोगों ने किया स्वागत; खराब मौसम के कारण दो दिन देरी से पहुंचे

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा अपने लद्दाख दौरे पर कारगिल जिले के जंस्कार पहुँच गए हैं। खराब मौसम के कारण देरी हुई लेकिन अब वे 26 जुलाई तक धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्थानीय निवासी और बौद्ध भिक्षु उनका स्वागत करने के लिए पदम हेलीपैड पर एकत्रित हुए। कारगिल प्रशासन ने दलाई लामा की यात्रा को सफल बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की है।

    Hero Image
    दलाई लामा जंस्कार में कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और आशीर्वाद देंगे।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करीब डेढ़ माह के दौरे पर आए बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा प्रदेश के कारगिल जिले में धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जंस्कार पहुंच गए हैं।

    दलाई लामा के जंस्कार पहुंचने के साथ ही स्थानीय निवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। शनिवार से जंस्कार के निवासी दलाई लामा का स्वागत करने के लिए पदम के हेलीपैड पर पहुंच रहे थे। दलाई लामा खराब मौसम के कारण पिछले दो दिनों से जंस्कार तक नही पहुंच पा रहे थे। रविवार को उन्हें जंस्कार ले जा रहे भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर को घनी धुंध के कारण रास्ते से लेह लौटना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मौसम में कुछ सुधार के चलते दलाई लामा हेलीकाप्टर से कारगिल के पदम हेलीपैड में पहुंचे। कारगिल के पदम हेलीपैड पर दलाई लामा का स्वागत करने के लिए स्थानीय निवासियों, बौद्ध भिक्षुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

    यह भी पढ़ें- Poonch school landslide: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में प्राइमरी स्कूल में भूस्खलन से एक छात्र की मौत, कई घायल

    इस मौके पर कारगिल नागरिक, पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उत्साह भरे माहौल में दलाई लामा को रैली में जंस्कार के करशा चामलिंग फोदरांग ले जाया गया। दलाई लामा 26 जुलाई तक जंस्कार में डेरा डालकर धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी लंबी आयु के लिए भी प्राथना की जाएगी।

    लद्दाख के कारगिल जिले के जंस्कार इलाके में खासी संख्या में बौद्ध समुदाय के लोग रहते हैं। कोरोना काल के बाद से दलाई लामा अपने लद्दाख दौरे के दौरान जंस्कार नही जा पाए थे। ऐसे में इस बार स्थानीय उनके जंस्कार आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कारगिल जिला प्रशासन की ओर से भी दलाई लामा के जंस्कार दौरे को कामयाब बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

    लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रधान छेरिंग दोरजे ने जागरण को बताया कि लेह के साथ जंस्कार में भी दलाई लामा के दौरे को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। उन्होंने बताया कि दलाई लामा अपने जंस्कार प्रवास के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ स्थानीय निवासियों को भी आर्शीवाद देंगे। जंस्कार में उनके प्रवास को कामयाब बनाने के लिए जंस्कार बुद्धिस्ट एसोसिएशन की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई है।

    यह भी पढ़ें- Landslide in Vaishno Devi: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से 6 यात्री घायल और एक की मौत, कई के दबे होने की आशंका

    दलाई लामा 12 जुलाई को लद्दाख दौरे पर लेह पहुुंचे थे। लेह के जेवेत्साल में दलाई लामा सप्ताह के चार दिन करीब 300 लोगों से रोजाना मिल रहे हैं। वह जंस्कार दौरे के बाद लेह में कई धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।