Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cloud Burst in Jammu: डोडा में बादल फटने से आई बाढ़, पानी से घरों और हाइवे की धंसी जमीन; घंटों रुका रहा ट्रैफिक

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 08:03 PM (IST)

    जम्मू संभाग के डोडा में बादल फटने से बाढ़ आ गई। इस कारण पानी (Cloud Burst in Jammu) से हाइवे और घरों की मिट्टी बह गई और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा हो गई। यही कारण रहा कि मार्ग पर घंटों ट्रैफिक बाधित रहा। गनीमत रही कि इस आपदा से किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। यह घटना करीब तीन बजे घटी।

    Hero Image
    जम्मू के डोडा में बादल फटने से आई बाढ़ (प्रतीकात्मक चित्र)

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी बाजार में शुक्रवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसके कारण कई घरों और बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिट्टी धंस गई। जिसके चलते घंटों ट्रैफिक बाधित रहा।

    अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने या मौत की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि तड़के करीब तीन बजे बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आई, जिससे भारी मात्रा में मिट्टी धंस गई।

    थाथरी कस्बे का पूरा बाजार क्षेत्र और राजमार्ग के किनारे कई आवासीय घर प्रभावित हुए और कुछ वाहन मलबे में फंस गए।

    कम आबादी वाली जगह पर आई बाढ़

    थाथरी के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मसूद अहमद बिचू ने कहा कि अचानक बादल फटने के कारण भूस्खलन बढ़े स्तर पर हुआ, लेकिन सौभाग्य से बाढ़ कम आबादी वाले आर्मी गेट क्षेत्र के पास आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में काफी मलबा होने के बावजूद कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और बहाली का काम जारी है।

    एसडीएम ने कहा कि राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें दोपहर तक बाजार क्षेत्र से सारा मलबा साफ हो जाने की उम्मीद है।

    20 जुलाई, 2017 को बादल फटने से थाथरी कस्बे में काफी नुकसान हुआ था, जिसमें जामिया मस्जिद के पास एक दर्जन इमारतें बह गई थीं और कई लोग घायल हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- Maa Vaishno Devi: वैष्णो देवी जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, हेलीकॉप्टर सेवा ठप; श्रद्धालुओं को पैदल तय करना पड़ रहा सफर