Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: तीन ट्रकों में मवेशियों को लादकर की जा रही थी तस्करी, कश्मीर पहुंचने से पहले पुलिस ने धरदबौचा

    जम्मू पुलिस ने मवेशी तस्करी का बड़ा प्रयास विफल करते हुए तीन ट्रक चालकों को पकड़ा है। यह चालक ट्रक में फलों के नाम पर मवेशियों को कश्मीर लेकर जा रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना लगी तो नाकाबंदी कर इन्हें धर दबौचा। पुलिस ने इन तीन ट्रकों से करीब 28 मवेशियों को मुक्त करवाया और ट्रकों को मौके पर जब्त कर लिया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 12:34 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने तीन ट्रकों से मवेशियों को मुक्त करवाया। (फाइल फोटो)

    जम्मू, जागरण संवाददाता। Jammu News:  मनवाल पुलिस ने मवेशी तस्करी के बड़े प्रयास को विफल करते हुए मवेशियों से लदे तीन वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों में मवेशियों की तस्करी की जा रही है, जिन्हें जम्मू से कश्मीर घाटी बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इन तीन वाहनों में से कुल 28 मवेशियों को मुक्त करवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने तीनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध झज्जरकोटली पुलिस थाने में जिला आयुक्त जम्मू के आदेश का पालन ना करने, मवेशियों से क्रूरता करने का मामला दर्ज किया गया है। रविवार देर शाम को मनवाल पुलिस ने मवेशी तस्करी की सूचना मिलने पर नडाल में नाका लगाया था।

    इस दैरान अब जिला सांबा से ऊधमपुर की ओर जा रहे तीन ट्रकों को जांच के लिए रोका गया। ट्रक के चालकों लियाकत अली, मोहम्मद रफीक और बशीर अली ने पुलिस को बताया कि वे फल लेने के लिए कश्मीर जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: भारतीय सेना को जल्‍द मिलेगा Anti GPS Jamming डिवाइस, युद्ध के मैदान में दोस्त या दुश्मनों की करेगा पहचान

    ट्रक खुले तो निकले 28 मवेशी

    बाद में इन फलों को उन्होंने पंजाब की मंडी में पहुंचाना है। चूंकि, पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में मवेशियों की तस्करी हो रही है। इसलिए पुलिसकर्मियों ने तीनों ट्रकों को रोककर उनकी तलाशी लेनी शुरू कर दी। जब ट्रकों को खोला तो उनके अंदर से मवेशी बरामद हुए।

    पुलिसकर्मियों ने ट्रकों के चालकों से मवेशियों को ले जाने के लिए जिला आयुक्त का आदेश दिखाने को कहा। ट्रक चालकों के पास लोगों की ढुलाई से संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं थे। जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने तीनों ट्रकों को जब्त कर उनके चालकों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे मवेशियों को कहा से लेकर आए थे।

    यह भी पढ़ें: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, बेदखली अभियान चलाकर कर रहे कार्रवाई