Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, बेदखली अभियान चलाकर कर रहे कार्रवाई

    जम्मू में जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) पर कार्रवाई करते हुए अखनूर सेक्टर के राजपुरा इलाके में बेदखली अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत जमीन पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण पर जम्मू प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है। वहीं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है।

    By Deepak SaxenaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कसा शिकंजा (फाइल फोटो)।

    जम्मू, जिला संवाददाता: जिला प्रशासन अखनूर सेक्टर के राजपुरा इलाके में बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाया जा रहा है, जहां एक विशेष समुदाय ने राज्य की भूमि पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर रखा था।

    अवैध अतिक्रमण पर शुरू हुआ बेदखली अभियान

    एडीसी जम्मू (कानून एवं व्यवस्था) हरविंदर सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इसके साथ ही पुलिस बल भी भारी संख्या में तैनात रहे। बेदखली अभियान अभी भी चल रहा है। फिलहाल कानून व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों की मौजूदगी में चल रहा अभियान

    बेदखती एसडीएम मढ़, तहसीलदार मढ़, एसडीपीओ दोमाना, एसडपीओ अखनूर, एसएचओ दोमाना, एसएचओ अखनूर, एसएचओ काना चौक मौके पर मौजूद हैं। वहीं, बेदखली की कार्रवाई अभी भी जारी है।

    ये भी पढ़ें: भारतीय सेना को जल्‍द मिलेगा Anti GPS Jamming डिवाइस, युद्ध के मैदान में दोस्त या दुश्मनों की करेगा पहचान