Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में कार की नंबर प्लेट चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस ने जारी की चेतावनी; लोगों से की ये अपील

    जम्मू में सड़क किनारे खड़ी कारों की नंबर प्लेट चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्य चोरी की नंबर प्लेट का इस्तेमाल दूसरे वाहनों में करते हैं ताकि सीसीटीवी में दिखने पर वे पकड़े न जाएं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क किनारे गाड़ी करने के बजाय पार्किंग में या सुरक्षित स्थान पर ही उसे खड़ा करें।

    By Dinesh Mahajan Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 21 Jan 2025 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू में कारों की नंबर प्लेट चुराने वाला गिरोह सक्रिय (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर में इन दिनों सड़क के किनारे खड़ी कारों की नंबर प्लेट चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। कारों की नंबर प्लेट चुराने के बाद गिरोह के सदस्य उसका इस्तेमाल किसी दूसरे वाहन में उस नंबर प्लेट को लगाकर करते हैं, ताकि सीसीटीवी में दिखने पर वे नहीं पकड़े जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे वह व्यक्ति पकड़ा जाएगा, जिसके वाहन की नंबर प्लेट होगी। इसलिए पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे सड़क किनारे गाड़ी करने के बजाय पार्किंग में या सुरक्षित स्थान पर ही उसे खड़ा करें।

    सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

    गांधीनगर थानाक्षेत्र के संजय नगर इलाके में शनिवार रात सड़क किनारे खड़ी एक कार की दोनों नंबर प्लेट चोरों ने निकाल लिया था। कार के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि सुबह जब वे घर के बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि उनकी कार की दोनों नंबर प्लेट गायब हैं।

    शनिवार को सुबह तीन बजे संजय नगर में इलेक्ट्रानिक की दुकान में आल्टो कार में सवार होकर चोरी करने आए आरोपितों की कार की नंबर प्लेट वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

    जांच में हुआ खुलासा

    जब उस कार के नंबर की जांच की गई तो पता चला कि उक्त कार में चोरी की नंबर प्लेट लगी हुई थी। उस नंबर प्लेट को कुछ दिन पूर्व ही चोरी कर लिया गया था। नंबर प्लेट जम्मू-कश्मीर पुलिस से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी की कार की थी।

    इससे पुलिस के भी कान खड़े गए हैं। गणतंत्र दिवस से आतंकी या उनके मददगार चुराई गई नंबर प्लेट का उपयोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में ना करें, इसको लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।

    यह भी पढ़ें- आबकारी नीति पर मुहर, DA में संशोधन; उमर अब्दुल्ला कैबिनेट की पहली बैठक में हुए कई अहम फैसले

    पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। आरोपितों के बारे में पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।

    -अजय शर्मा, एसपी सिटी साउथ

    रियासी में पुलिस ने हेरोइन के साथ युवक को पकड़ा

    रियासी पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ रियासी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जानकारी के मुताबिक नशा बेचने और उसका सेवन करने वालों के खिलाफ की जा रही है।

    कार्रवाई के तहत रविवार शाम को एसएचओ रियासी के नेतृत्व में औचक नाका लगाकर संदिग्धों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे त्रिंथा रियासी निवासी युवक विक्रम सिंह की जांच की गई तो उसके पास से 0.82 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। विक्रम को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

    यह भी पढ़ें- सामूहिक भोज, बड़े आयोजनों और शादी में भीड़ पर रोक; राजौरी के बडाल गांव में रहस्यमयी मौतों को लेकर प्रशासन सख्त