Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में बॉर्डर पार कर भारत घुस आया पाकिस्तानी नागरिक, बीएसएफ ने वापस लौटाया

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 02:12 PM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद अकरम को पकड़ा था जो गलती से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। पूछताछ में स्पष्ट होने पर कि उसने जानबूझकर सीमा पार नहीं की थी बीएसएफ ने पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क किया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अकरम को आर एस पुरा सेक्टर में चिनाब रेंजर्स को सौंप दिया गया।

    Hero Image
    जम्मू में बॉर्डर पार कर भारत में आाय पाकिस्तानी नागरिक (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था, जिसे बाद में वापस भेज दिया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान निवासी मोहम्मद अकरम को 25 सितंबर को जम्मू शहर के बाहरी इलाके आर एस पुरा सेक्टर से हिरासत में लिया गया था, जब वह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।

    उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय घुसपैठिए के कब्जे से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई थी और बाद में उससे पूछताछ में पुष्टि हुई कि वह गलती से सीमा पार कर गया था।

    अधिकारियों ने बताया कि तदनुसार, बीएसएफ ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क किया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शुक्रवार देर रात आर एस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग में अकरम को चिनाब रेंजर्स को सौंप दिया। 

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें