BRO ने तीन सालों में किया आधुनिक सड़कों के निर्माण, चीन सीमा के साथ 2248 किलोमीटर लंबी हाईटेक रोड़ें बनाई
जम्मू कश्मीर में पिछले तीन सालो में BRO ने चीन के साथ लगती सीमा पर 2248 किलोमीटर लंबी आधुनिक सड़क का निर्माण किया है जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को और ...और पढ़ें

सांबा, निश्चंत सिंह: सीमा सड़क संगठन (Border Road Organization) ने पिछले तीन सालो में चीन के साथ लगती सीमा पर 2248 किलोमीटर (2248 Kms Road Constructed in China Border) लंबी आधुनिक सड़क का निर्माण किया है जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को और भी ज़्यादा मजबूती मिली है उक्त जानकारी जम्मू के सांबा दौरे पर आए सीमा सड़क संगठन के डायरेक्टर जनरल राजीव चौधरी (BRO Director Rajeev Chaudhary) ने पत्रकारों एक साथ साझा की।
पुल के बनने से लोगों को मिली राहत
राजीव चौधरी सोमवार दोपहर को सांबा जिले के देवक नदी पर संगठन की ओर से नवनिर्मित पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने पुल का निरक्षण करते हुए बताया कि देवक नदी पर बने इस पुल के बनने से नदी ओर के गांवों को काफी लाभ मिल रहा है इससे पहले यह सभी लोग नदी को ही आर पार करते थे पानी ज़्यादा होने की वजह से यह लोग विजयपुर से होकर ही जाने को मजबूर थे ऐसे में इनका समय बहुत बर्बाद होता था। वहीं भारी वर्षा से कई इलाकों में भूस्खलन के कारण लोगों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
पुल की लंबाई 422 मीटर है
सीमा सड़क संगठन के डायरेक्टर जनरल राजीव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पुल की लंबाई 422 मीटर है और इसपर 23 करोड़ रूपए का खर्च आया है और इसे बनाने के ढाई वर्ष का समय लगा है। यह पुल भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है ऐसे में अगर देश पर कोई भी चुनौती आती है तो यह पुल और सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र बहुत ही लाभदायक सिद्ध होंगे। भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ साथ सीमा सड़क संगठन की ओर से किया गया था जोकि इस समय में पूरा कर दिया गया था।
इसके अलावा 19 पुलों का हुआ निर्माण
यह सड़क मार्ग पंजाब के पठानकोट ज़िले के गांव परमांनंद से शुरू किया गया है जोकि भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते गांव से होते हुए जम्मू जिला के बिश्नाह में संपन्न हुआ है। इस सड़क मार्ग की लंबाई लगभग 103 किलोमीटर की है जिसमे से 25 किलोमीटर तक सड़क पंजाब राज्य में है जबकि बाकी शेष 78 किलोमीटर जम्मू प्रांत के कठुआ, सांबा और जम्मू ज़िले में है। इस सड़क मार्ग में कई छोटे बड़े 19 पुलों का भी निर्माण किया गया है जोकि सुरक्षा के साथ साथ स्थानीय लोगों के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध हो रहे है।
2025 तक होगा पुंछ सड़क का चौडीकरण
अखनूर पुंछ सड़क के चौड़ीकरण का काम भी 2025 तक होगा पूरा डायरेक्टर जनरल राजीव चौधरी ने अखनूर से पूछ जाने वाले सड़क मार्ग के बारे जानकरी देते हुए बताया कि उक्त सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का काम वर्ष 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा जिसमे 4 बड़ी सुरंग भी है, कारंडी, सुंगल, नौशेरा और अंतिन सुरंग पूंछ के बीजी सेक्टर में बनेगी। इस सड़क मार्ग का काम पूरा होने पर सुरक्षा की स्थिति से भी देश को मजबूती मिलेगी और साथ ही दो बड़े ज़िलों राजौरी और पूंछ के स्थानीय लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा।
चीन की लगती सीमा पर 2248 किमी सड़कों का निर्माण
चीन की लगती सीमा पर 2248 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पिछले तीन सालो में चीन के साथ लगती सीमा पर 2248 किलोमीटर लंबी आधुनिक सड़क का निर्माण किया है जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को और भी ज़्यादा मजबूती मिली है। उन्होंने बताया कि यह सड़क निर्माण चीन की लगती सीमा के साथ किया गया जिसमे अरुणाचल और लदाख का क्षेत्र शामिल है।
आधुनिक तरीके से सडको एवं पुलों का निर्माण
पिछले तीन साल में बीआरओ से सड़क निर्माण में बड़ी तेज़ी लाई है जिसका उदाहरण इन दोनों क्षेत्रो में देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले जितनी भी सड़के थी वह सेना के बड़े वाहन और मशीन लेने में सक्षम नहीं थे परंतु अब बीआरओ ने क्लास 70 के आधुनिक तरीके से सडको एवं पुलों का निर्माण किया है जिसमे सेना के बड़े और भारी वाहनों के साथ साथ टैंक इत्यादि भी बड़े आराम से ले जा सकते है अगर देश में कोई चुनौती आती है तो संगठन की ओर से बनाए गए पुल और सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बहुत ही लाभदायक होंगे।
2025 तक जोड़ा जाएगा बनी से भदरवाह को
बनी से भदरवाह को मार्च 2025 तक जोड़ दिया जाएगा डीजी राजीव चौधरी ने बताया कि बनी को भद्रवाह जोड़ने का काम भी मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा जिसमे संगठन की ओर से बहुत काम कर लिया गया है। संगठन ने बसौली से छत्तरकलां तक 89 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर उसपर ब्लैक टॉप कर दिया है और वहीं भद्रवाह से छत्तरकलां तक 35 किलोमीटर तक का काम भी पूरा हो गया है और इस पूरे काम को संगठन वर्ष 2025 के मार्च महीने में पूरा कर लोगों की सेवा में समर्पित कर देगा।
74 नई परियोजनाओं को करेंगे समर्पित
वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों में देश के रक्षा मंत्री जम्मू कश्मीर के दौरे पर होंगे और वह 74 नई परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे जिसमे दो हवाई पट्टियां भी शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।