Landslide Affected Road: BRO ने जोड़ा बुद्धल-माहोर-गुल सड़क, 150 मीटर की आई थी दरार; भूस्खलन से अवरुद्ध हुआ था
जम्मू कश्मीर के बुद्धल-माहोर-गुल सड़क पर 150 मीटर की दरार को बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने 110 आरसीसी/31 बीआरटीएफ/ प्रोजेक्ट संपर्क द्वारा पांच दिनों में ...और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर, एएनआई। जम्मू कश्मीर के बुद्धल-माहोर-गुल सड़क पर 150 मीटर की दरार को बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने 110 आरसीसी और 31 बीआरटीएफ/ प्रोजेक्ट संपर्क द्वारा पांच दिनों में फिर से जोड़ दिया है। ये सड़क जम्मू कश्मीर के तीन जिलों राजौरी, रियासी और रामबन को जोड़ने वाली रियासी जिले के माहौर उपमंडल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि पांच दिनों पहले बारिश के कारण इस मार्ग पर भूस्खलन हुआ था, जिसके बाद मार्ग बंद कर दिया गया था।
#WATCH | J&K: A 150-meter breach on Road Budhal-Mahore-Gul has been reconnected in five days by BRO (Border Roads Organisation) 110RCC/31 BRTF/ Project SAMPARK. The road is important for the Mahore sub-division of Reasi district connecting three districts of Rajouri, Reasi and… pic.twitter.com/9QGRtbnuCh
— ANI (@ANI) August 3, 2023

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।