Jammu Kashmir News: BJP ने की 15 जिलों के प्रधानों की नियुक्ति, रुठों को मनाने व हर वर्ग को साधने की कोशिश; देखें लिस्ट
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर रुठों को मनाने और हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। रोहित दुबे को रियासी नंद किशोर शर्मा को जम्मू नार्थ उपदेश अंडोत्रा को कठुआ और आशा शर्मा को सांबा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और आगामी निकाय व पंचायत चुनावों में मजबूत स्थिति बनाने की कोशिश की है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश भाजपा ने जिला प्रधानों की नियुक्तियां में रुठों को मनाने व हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। रोहित दुबे को रियासी जिला का प्रधान बनाया गया है। हाल ही के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने रोहित दुबे को श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था।
सूची भी जारी हो गई थी और बाद में पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया। इस क्षेत्र से बलदेव राज को टिकट दी गई। इससे दुबे आक्रोश में आए गए थे और पार्टी हाइकमान ने उन्हें मनाया। अब उन्हें रियासी जिला प्रधान बनाकर एडजस्ट किया ताकि उनकी नाराजगी को दूर किया जा सके। जिला प्रधान बनाकर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है।
पार्टी ने जुगल किशोर के भाई को भी मनाया
सांसद जुगल किशोर के भाई नंद किशोर शर्मा को जम्मू नार्थ जिला का प्रधान बनाया गया है। वह नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दावेदार थे। वह सीट देवेंद्र सिंह राणा के निधन से खाली हुई है और राणा की बेटी प्रमुख दावेदार के रूप में सामने आई है।
पार्टी ने नंद किशोर शर्मा को जम्मू नार्थ जिला का प्रधान बनाकर एक तरह से यह संदेश दिया है कि अब वह नगरोटा से उम्मीदवार नहीं होंगे। नंदकिशाेर ने पिछला विधानसभा चुनाव नगरोटा से लड़ा था और देवेंद्र सिंह राणा उस समय नेकां में थे, उनसे हार गए थे।
कठुआ से उपदेश अंडोत्रा को बनाया जिला प्रधान
पार्टी ने जिला प्रधानों में दो महिलाओं, एक सिख को जगह देकर यह दर्शाने की कोशिश की है कि इसमें हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। पुंछ से गुरदीप सिंह खालसा को जिला प्रधान बनाया गया है। लंबे अर्से के बाद जिला प्रधानों की सूची में सिख प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
कठुआ से उपदेश अंडोत्रा को जिला प्रधान व सांबा में आशा शर्मा को सांबा का प्रधान बनाया गया है। यह कह सकते है कि भाजपा ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है। आने वाले समय में जम्मू कश्मीर में निकाय व पंचायत चुनाव होने वाले हैं।
इन जिला प्रधानों की इसमें अहम भूमिका होगी। उम्मीदवारों के नाम तय करने में जिला प्रधान ही आगे रहेंगे। इसलिए जिला प्रधानों पर अहम जिम्मेदारी होगी।
यहां देखें लिस्ट
बता दें कि भाजपा ने 15 जिलों के लिए पार्टी के प्रधानों के नाम की सूची को जारी कर दिया है। इसमें उपदेश अंडोत्रा को कठुआ जिला का पार्टी का प्रधान बनाया गया है।
गोपाल कृष्ण को बसोहली, अरुण गुप्ता को उधमपुर, बाबूराम को डोडा, आशा शर्मा को सांबा, रिंकू चौधरी को जम्मू बार्डर, नरेश सिंह जसरोटिया को जम्मू साउथ, एडवोकेट राजेश गुप्ता को जम्मू, नंदकिशोर शर्मा को जम्मू नार्थ, कुलदीप शर्मा को अखनूर का बनाया गया।
रोहित दुबे को रियासी, प्रीतम शर्मा को नौशहरा, देवराज शर्मा को राजौरी, गुरदीप सिंह खालसा को पुंछ और राजीव पंडिता को केडीडी जिला का पार्टी प्रधान नियुक्त किया गया है।
सर्वसम्मिति से लिया गया फैसला
पार्टी के स्टेट रिटर्निंग अधिकारी राकेश महाजन की तरफ से यह सूची जारी की गई है। जम्मू संभाग के रामबन व किश्तवाड़ जिलों के लिए भाजपा के जिला प्रधानों का चुनाव बाद में होगा। बताते चलें कि जम्मू संभाग के 17 नए संगठनात्मक जिलों में से 16 के नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया गत सोमवार को पूरी हो गई थी।
सभी जिलों के प्रधानों के नामों का फैसला सर्वसम्मति से किया गया है। सभी जिलों के प्रधानों के पद के लिए एक एक नामांकन पत्र भरा गया था। वहीं भाजपा ने कश्मीर के 15 निर्वाचन क्षेत्र के प्रधान भी नियुक्त किए हैं जिनकी सूची जारी की गई है।
पुलवामा जिला में जुनैद अहमद डार को राजपोरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रधान बनाया गया है। मोहम्मद यूसुफ को कुलगाम जिला में देवसर, माजिद हकीम को कुलगाम, अनंतनाग जिला में गुलाम गिलानी मीर को अनंतनाग मेन, रफीक अहमद नाजर को अनंतनाग वेस्ट, शब्बीर अहमद डार को श्रीगफूरा- बिजबिहाड़ा, वाहिद अहमद इट्टू को पहलगाम, कुपवाड़ा जिला में इम्तियाज अहमद को करनाह, शब्बीर अहमद मीर को कुपवाड़ा, मेहराज दीन ख्वाजा को लंगेट, बारामुला जिला में अब्दुल अहद डार को बारामुला, सैयद जफर हुसैन को पट्टन और बांडीपोरा जिला में मोहम्मद इकबाल वानी को बांडीपोरा, मोहम्मद आरिफ मीर को सुंबल- सोनावरी और एजाज अहमद खान को गुरेज निर्वाचन क्षेत्र का प्रधान बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।