शादी में गया था पूरा परिवार, वापस लौट घर की हालत देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन; मचा हड़कंप
बिश्नाह के कोठे सैनी गांव में बसंत कुमार के भतीजे की शादी में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बारात में गए परिवार की तीन बेटियों के सोने के जेवर च ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बिश्नाह। बिश्नाह के गांव कोठे सेनिया में बसंत कुमार के भतीजे की शादी थी, सभी लोग नाचते गाते बरात में गए थे। इसी बरात में शामिल होने के लिए दुल्हे की चचेरी बहनें भी पहुंची थी जो अपने साथ गहने भी लाई थी जो उन्हें डिनर वाले दिन पहनने थे।
जैसे ही वह बारात से वापिस लौटी और घर के अंदर का दृश्य देख कर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई क्योंकि उनके घर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया था और घर में रखे तीनों बहनों के सोने के जेवर चोरी हो चुके थे।
मौके से पुलिस ने जुटाए सबूत
घर के मालिक पूर्व नायब तहसीलदार बसंत कुमार निवासी कोठे सेनिया बिश्नाह ने घर में हुई चोरी की बड़ी वारदात, के बारे में बिश्नाह पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने सोमवार की मध्यरात्रि कोठे सेनिया में जाकर इस चोरी की वारदात का जायजा लिया व मौके से कुछ सबूत जुटाए। बसंत कुमार ने बताया कि सोमवार को उनके भतीजे की बारात थी, वे सब बरात में गए। वापसी तक चोरों ने कहर ढाह दिया था, उनकी मेरी तीनों बेटियों ने गहने उड़ा लिए थे।
घर के पिछले दरवाजे से घुसे चोर
चोरो ने घर के पीछे वाले दरवाजे के इस्तेमाल किया था यहां एयर कंडीशनर लगा था और पूरा घर साफ कर गए। जिससे शादी वाले घर बड़ी परेशानी पैदा हो गई। हम पुलिस से अपील करते है कि बिश्नाह क्षेत्र जो पिछले कुछ हफ्तों से शांत था लेकिन अब फिर से चोरियों का चलन शुरू हो चुका है इस पर रोक लगाओ। इस संदर्भ में बिश्नाह पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।